बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद केंद्रीय टीम मंगलवार को वापस लौट गई। इस दौरान केंद्रीय टीम ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार ने बाढ़ आपदा से हुई क्षति को लेकर प्रारंभिक आकलन के तहत 3763 करोड़ रुपये की क्षति होने की बात कही है।
केंद्रीय टीम दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बिहार पहुंची थी। टीम ने बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों के हालात को देखा और सर्वेक्षण किया। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
बिहार सरकार ने सबसे अधिक जलसंसाधन विभाग के 1469 करोड़ रुपये के नुकसान की बात कही है। इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने 1169 करोड़ और कृषि विभाग ने 661 करोड़, पथ निर्माण विभाग ने 203 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में बाढ़ की स्थिति से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आयी छह सदस्यीय टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिंह कर रहे थे।
केंद्रीय टीम दरभंगा, भागलुपर सहित कई इलाकों का जायजा लेने के बाद पटना लौटी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS