/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/17/34-araria.jpg)
अररिया में बाढ़ (वीडियो ग्रैब)
बिहार के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से जारी बाढ़ के हालात ने पूरे देश को चिंतित कर रखा है। मामला और भयावह होता जा रहा है।
बिहार की सभी प्रमुख नदियों के गुरुवार के जलस्तर में वृद्धि के कारण बिहार के 15 जिलों में बाढ़ का पानी फैल गया है, जिससे करीब 93 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है।
इन सबके बीच एक डराने वाला वीडियो बिहार के अररिया से आया है। यहां नदी के बहाव में पुल धंसने से महिला और एक बच्चा बह गया। जब तक लोग महिला और उसके बच्चे के लिए कुछ कर पाते, तब तक वे पानी की तेज धार में काफी दूर निकल चुके थे।
यह भी पढ़ें: भागलपुर सृजन घोटाला: सीएम नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की
बता दें कि बाढ़ से सबसे ज्यादा 23 लोग अररिया में ही मरे हैं। वहीं, पश्चिम चंपारण में 13, किशनगंज में आठ, पूर्णिया में पांच, सीतामढ़ी में 11, मधेपुरा में 12, सुपौल में एक, पूर्वी चंपारण में 14, दरभंगा में चार, मधुबनी में पांच, सहरसा में तीन, शिवहर में दो तथा सुपौल में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
Source : News Nation Bureau