/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/13/68-rajnathsingh.jpg)
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार में बाढ़ के हालातों पर बात कर, राहत सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। केन्द्र राहत कार्य के लिए राज्य में अतिरिक्त एनडीआरएफ की टीम को भेज रही है।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य में बाढ़ की स्थितियों पर चर्चा हुई। प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें पहुंच चुकी हैं। केन्द्र राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत ऑपरेशन और बचावों के लिए अतिरिक्त एनडीआरएफ की टीमें बिहार भेज रही है।'
नेपाल में भारी बारिश के बाद अब बिहार में बाढ़ का खतरा गंभीर हो चुका है। राज्य प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कोसी क्षेत्र में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नेपाल से भारत में बहने वाली नदियों के कारण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार बाढ़ की गंभीर समस्या से जूझ रहा है।
Spoke to Bihar CM @NitishKumar and discussed the flood situation in the state. The NDRF teams have already reached the affected areas. 1/2
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 13, 2017
The Centre is rushing additional NDRF teams to Bihar to help the ongoing rescue &relief operations in the flood affected region of the state
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 13, 2017
नेपाल में भारी बारिश के बाद अब बिहार में बाढ़ का खतरा गंभीर हो चुका है। राज्य प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कोसी क्षेत्र में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नेपाल से भारत में बहने वाली नदियों के कारण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार बाढ़ की गंभीर समस्या से जूझ रहा है।
शुक्रवार को मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा था कि असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, सिक्किम, उत्तरी बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी बिहार के क्षेत्रों में अगले 5 दिनों में भारी बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ जाएगा।
गृह मंत्रालय के जल संसाधन विभाग ने एक रिलीज में कहा कि असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, बंगाल के हिमालयी तटों, सिक्किम और भूटान में भारी से भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल में भारी बारिश होने की संभावना है।
और पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: मंडी में भूस्खलन, खाई में गिरी दो बसें, 30 लोगों की मौत
HIGHLIGHTS
- नेपाल में भारी बारिश के बाद बिहार में बाढ़ का खतरा गंभीर हो चुका है
- राज्य के कोसी क्षेत्र में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है
- पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल में भारी बारिश होने की संभावना है
Source : News Nation Bureau