बिहार: बिजली के तार की चपेट में आने से एक महिला समेत 5 की मौत

बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम उच्च क्षमता वाले बिजली के तार की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला कलाकार बुरी तरह झुलस गई।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बिहार: बिजली के तार की चपेट में आने से एक महिला समेत 5 की मौत

बिजली तार की चपेट में आने से एक महिला समेत 5 की मौत (फोटो सांकेतिक)

बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम उच्च क्षमता वाले बिजली के तार की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला कलाकार बुरी तरह झुलस गई।

Advertisment

पुलिस के अनुसार, एक ट्रैक्टर ट्राली पर ऑकेस्ट्रा का स्टेज बना था जो काफी ऊंचा था। इसी मंच पर ऑर्केस्ट्रा के कई कलाकार और कल्याणपुर गांव के कुछ लोग सवार थे।

भोरे के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि यह ट्रैक्टर रामरक्षा मोड़ से गुजर रहा था, तभी सबसे उपर बैठे एक युवक का डंडा बिजली की तार की चपेट में आ गया और देखते ही देखते ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग बुरी तरह झुलस गए।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला बुरी तरह झुलस गई है। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक महिला कलाकार भी शामिल है।

कुमार ने बताया कि मरने वालों में दो ग्रामीण जबकि तीन अन्य आर्केस्ट्रा कलाकार बताए जा रहे हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।

और पढ़ेंः लालू ने पीएम पर कसा तंज, कहा-पहले लोग शेर से डरते थे, अब गाय से डरते हैं

Source : IANS

Five People Died high powered electric wire News in Hindi Bihar
      
Advertisment