बिहार : पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग, नीतीश ने लिया जायजा

बिहार : पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग, नीतीश ने लिया जायजा

बिहार : पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग, नीतीश ने लिया जायजा

author-image
IANS
New Update
Bihar Fire

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार की राजधानी पटना स्थित बहुमंजिली इमारत विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार को आग लग गयी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस भवन में कई सरकारी विभाग के कार्यालय हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे।

Advertisment

यह एक विशाल बहुमंजिली इमारत है जहां सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों समेत कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के कार्यालय भी स्थित हैं।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे इस बहुमंजिली इमारत में आग लगी। तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गई। दमकल की कई गाड़ियां राहत और बचाव कार्य में लगाए गए। इसके अलाव एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया।

बताया गया कि भवन में कुछ मरम्मत का कार्य भी चल रहा था।

इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विश्वेश्वरैया भवन पहुंचकर भवन में लगी आग की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आग बुझाने को लेकर अपनाई गई प्रक्रिया और संसाधनों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए तत्परतापूर्वक की गई कार्रवाई के संबंध में जाना। मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे तक स्थल पर रूककर भवन के अगले और पिछले हिस्से में लगी आग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की खबर मिलने के बाद हमने इस संबंध में पूरी जानकारी ली है।

अग्निशमन के अधिकारियों एवं कर्मियों ने आग पर काबू पाने को लेकर लगातार कोशिश की है। इतनी देर तक आग का जारी रहना अपने आप में एक अलग तरह की घटना है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद हमने विश्वेश्वरैया भवन पहुंचकर जायजा लेने का फैसला किया।

अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाने को लेकर पूरी कोशिश की है। सभी अधिकारी इस समय यहां पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना आगे न हो इसको लेकर जो भी जरूरी इक्यूपमेंट हैं, यहां उपलब्ध कराया जायेगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment