Advertisment

भागलपुर के तीन मंजिला घर में विस्फोट, 10 की मौत, मलबे से बारूद बरामद (लीड -1)

भागलपुर के तीन मंजिला घर में विस्फोट, 10 की मौत, मलबे से बारूद बरामद (लीड -1)

author-image
IANS
New Update
Bihar Exploion

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार के भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक तीन मंजिला घर में भयानक विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के तीन से चार घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में जिस मकान में विस्फोट हुआ, वह पूरी तरह ढह गया। इस घटना में 10 लोगो की मौत हो गई तथा 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि काजवलीचक के एक घर में करीब 11.45 रात जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल गया। धमाका इतना जोरदार था कि दो मंजिला घर भरभरा कर गिर गया तथा आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

घटना की जानकारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुजीत कुमार, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बाबू राम घटनास्थल पहुंचे और राहत तथा बचाव का कार्य प्रारंभ कराया गया।

डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है तथा 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

डीआईजी सुजीत कुमार ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि अब तक 10 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब उम्मीद नहीं है कि मलबे में और कोई और दबा हो। उन्होंने कहा कि मलबे हटाने का काम अभी भी जारी है।

उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को भी लगाया जिससे विस्फोटक के प्रकार का पता लगाया जा सके। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। डीआईजी के मुताबिक, अन्य आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे श्वान दस्ते को भी लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि मलबे से इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि यहां पटाखे और आतिशबाजी के लिए सामान बनाए जाते थे। मलबे से बारूद भी बरामद किया गया है।

पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment