logo-image

Bihar Election: तेजस्वी यादव बोले- 15 साल से लोगों को ठगने वाली सरकार की विदाई तय

Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में महागठबंधन से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रविवार को मोकामा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 साल से लोगों को ठगने वाली सरकार की 10 नवंबर को विदाई तय है.

Updated on: 27 Oct 2020, 12:57 PM

नई दिल्‍ली:

Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में महागठबंधन से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रविवार को मोकामा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 साल से लोगों को ठगने वाली सरकार की 10 नवंबर को विदाई तय है. उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा, केवल 5 साल का मौका मांग रहा हूं. हमें भी एक मौका तो मिलना ही चाहिए. 

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो कैबिनेट का पहला फैसला बिहार के 10 लाख युवकों को रोजगार और नौकरी देना होगा. उन्होंने नियोजित शिक्षकों के साथ ही छात्रों पर भी अपना दांव खेला. उन्होंने कहा कि काफी समय से नियोजित शिक्षक समान काम के समान वेतन की मांग कर रहे हैं. उनकी सरकार बनने पर इसे लागू किया जाएगा. 

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 15 वर्षों तक रही इस सरकार ने सिर्फ बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है. कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों का सहारा बनने के बजाये सरकार ने मुंह फेर लिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जिसने मजदूरों से मुंह फेरा है, जनता ऐसी सरकार के लिए चुनाव में लॉकडाउन लगाने का काम करे.

नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल, भ्रष्टाचार के कारण राज्य खोखला हुआ : तेजस्वी यादव

इससे पहले भी राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार के कारण राज्य खोखला हो चुका है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और ऐसे में जनता को चाहिए कि इस युवा विरोधी सरकार को वह हटा दे.

 बांका में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा थाकि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है. भ्रष्टाचारियों ने पूरी तरह राज्य को खोखला कर दिया है . सरकार ने गरीबी मिटाने के बदले गरीब को ही मिटा दिया. यह सरकार पिछले 15 साल में हर मोर्चे पर विफल रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जिस सरकार ने पंद्रह साल में रोज़गार नहीं दिया, वह अब क्या देगी?