logo-image

Bihar Election:कांग्रेस नेता अखिलेश यादव ने कहा- NDA में सबकुछ ठीक नहीं

भारतीय निर्वाचन आयोग की थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो जाएगी. आयोग की प्रेस कांफ्रेंस बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में शुक्रवार को आयोजित हो रही है.

Updated on: 25 Sep 2020, 01:27 PM

नई दिल्ली:

भारतीय निर्वाचन आयोग बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार में चुनाव 3 चरणों में कराए जाएंगे. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चुनाव होगा, जबकि नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं.

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

चिराग पासवान के बयान पर गौर करें तो उस तरफ (एनडीए) भी चीजें ठीक नहीं हैं. ये बातें जारी रहेंगी क्योंकि सीट बंटवारे के दौरान कड़वाहट होनी है. 'महागठबंधन' में सभी दलों को सीटों का उचित हिस्सा मिलेगा. कांग्रेस नेता अखिलेश यादव ने कहा. 



calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

नीतीश कुमार पर तेजस्वी का हमला. कहा-अगर लालू यादव के शासन समय में जंगल राज है तो ये राक्षस राज है. लालू जी जनता के नेता है, गरीबों के नेता है. लेकिन नीतीश कुमार जी हमारी बातों का जवाब नहीं दे पाते. हम विकास पर फोकस करते हैं. हमारे पास विजन है. जनता इस बार हमें जरूर मौका देगी. 



calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

बिहार में चुनाव के ऐलान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता NDA को बहुमत दिलाएगी, नीतीश कुमार जी फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. इसके दो कारण बहुत साफ हैं, एक तो जदयू, BJP की सरकार ने LJP के साथ मिलकर जो काम किया और इसके साथ नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बिहार के लिए जो काम हुआ.'

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं. हम आश्वस्त हैं क्योंकि बिहार के लोग इस सरकार से छुटकारा चाहते हैं. जदयू से चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारी लड़ाई भाजपा के खिलाफ है. 



calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

बिहार में चुनाव की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हम 200 प्रतिशत चुनाव के लिए तैयार हैं.

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

तीसरे चरण में 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा- चुनाव आयोग

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा- चुनाव आयोग

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा- चुनाव आयोग

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

10 नवंबर को बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे- चुनाव आयोग

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा- चुनाव आयोग

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 28 अक्टूबर से चुनाव होंगे.

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

बिहार में 3 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 71 विधानसभा सीट, दूसरे चरण में 94 सीट और तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान होगा- सुनील अरोड़ा

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

सोशल मीडिया पोस्ट पर आयोग की नजर रहेगी. सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी- सुनील अरोड़ा

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी- आयोग

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

चुनाव प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. रोड शो में सिर्फ 5 गाड़ियों को ही इजाजत होगी- चुनाव आयोग

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

दागी नेताओं को अपनी डिटेल मीडिया में देनी होगी. अपने आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में अखबार में छपवाना होगा- चुनाव आयोग

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

चुनाव के दौरान 6 लाख फेस शील्ड, 46 लाख मास्क और 6 लाख पीपीई किट का इस्तेमाल होगा.

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि बिहार में चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल तरीके से ही होगा. 

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

नामांकन ऑनलाइन भी भरे जाएंगे. नामांकन में दो से ज्यादा वाहन में होंगे. उम्मीदवार के साथ दो लोग रह सकते हैं. 5 से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं करेंगे- चुनाव आयोग

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग ने मतदान का वक्त एक घंटे बढ़ाया है. बिहार में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

बिहार में कुल 7 करोड़ 79 लाख मतदाता हैं. जिनमें से 3 करोड़ 79 लाख पुरुष मतदाता और 3 करोड़ 39 लाख महिला वोटर्स हैं- सुनील अरोड़ा

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

नए सुरक्षा मानकों के तहत चुनाव होंगे- चुनाव आयोग

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाई गई है. एक बूथ पर एक हजार मतदाता होंगे- चुनाव आयोग

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

चुनाव नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है. कोरोना के दौर में पहला बड़ा चुनाव होगा- चुनाव आयोग

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

कोरोना दौर में 70 से ज्यादा देशों ने अपने चुनावों को टाला है- चुनाव आयोग

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है.

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

पटना में बीजेपी कार्यालय पर हंगामा हुआ है. पप्पू यादव की जाप पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंचे थे. जहां वह  प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे थे. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाप पार्टी के कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई की. 

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है.