Advertisment

बिहार में शिक्षकों के शराब ढूंढने के आदेश पर विवाद, शिक्षा मंत्री ने दी सफाई

बिहार में शिक्षकों के शराब ढूंढने के आदेश पर विवाद, शिक्षा मंत्री ने दी सफाई

author-image
IANS
New Update
Bihar Education

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को शराबियों और शराब की आपूर्ति करने वालों की पहचान कर इसकी जानकारी मद्य निषेध विभाग को देने के आदेश जारी करने के बाद उठे विवाद पर शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सामने आए और सफाई दी।

उन्होंने कहा कि पहले भी इस कार्य के लिए सभी नागरिकों से अपील की गई है। शिक्षक भी यहां के सम्मानित नागरिक हैं।

उन्होंने इस आदेश को लेकर उठे विवाद पर कहा कि इसे लेकर कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं है। राज्य सरकार ने पहले ही बिहार के सभी नागरिकों से आग्रह किया हुआ है कि उन्हें शराब माफिया या शराबियों के बारे में कोई जानकारी मिले तो प्रशासन को इसकी जानकारी दें।

उन्होंने कहा कि शिक्षक भी बिहार के नागरिकों का एक हिस्सा हैं और शिक्षा विभाग ने पत्र लिखकर केवल उनसे शराबबंदी कानून को लेकर उनके सहयोग की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई बाध्यकारी नहीं है।

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि शराब पीना गलत बात है। यह अगर शिक्षा के मंदिर से फैलाया जाय तो क्या गलत है।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा था कि ऐसी सूचनायें प्राप्त हो रही हैं कि अभी भी कतिपय लोगों द्वारा चोरी-छुपे शराब का सेवन किया जा रहा है। इसे रोकना अति आवश्यक है।

शिक्षा विभाग ने पत्र में स्पष्ट कहा है कि इस संबंध में निर्देश दिया जाता है कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति की बैठक आहूत कर नशामुक्ति के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी जाये।

पत्र में यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि विद्यालय अवधि के बाद चोरी छिपे नशापान करने वाले विद्यालय परिसर का कतई उपयोग न करें।

इस आदेश के बाद ही राज्य के शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध प्रारंभ कर दिया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment