logo-image

बिहार: तेज प्रताप के विवादित बोल पर सुशील मोदी बिफरे, कहा- माफी मांगे लालू और राबड़ी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेज़ प्रताप के इस विवादित बयान (घर में घुसकर मारने वाले) पर लालू प्रसाद यादव और पत्नी राबड़ी देवी को मांफी मांगने के लिए कहा है।

Updated on: 23 Nov 2017, 08:30 AM

highlights

  • तेज प्रताप के बयान पर बिफरे बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी
  • सुशील मोदी ने तेज के बयान पर कहा- लालू-राबड़ी मांगे माफी 
  • तेज प्रताप ने सुशील मोदी को घर में घुस कर मारने की धमकी दी 

 

नई दिल्ली:

बिहार में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी।

इसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेज़ प्रताप के इस विवादित बयान पर लालू प्रसाद यादव और पत्नी राबड़ी देवी को मांफी मांगने के लिए कहा है।

तेज प्रताप के भाषण पर उन्होंने कहा, 'तेज प्रताप के भाषण पर लालू यादव और राबड़ी देवी क्षमा मांगे।'

उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'राजनीति की लड़ाई राजनीति के क्षेत्र में होती है, घर परिवार के समारोह में नहीं। मैं लालू प्रसाद की सभी बेटियों की शादी में सम्मिलित हुआ। अपने बेटे की शादी में भी लालू प्रसाद के परिवार को आमंत्रित करूंगा, लेकिन मुझे डर है कि तेजप्रताप कुछ लोगो से हंगामा करवा सकते है।'

सुशील मोदी ने कहा, 'मुझे डर है कि तेज़ प्रताप की धमकी से आने वाले मेहमान भी डर सकते है। इसलिए लालू प्रसाद और राबड़ी देवी अपने बेटे को समझाए, शायद मेरी और बीजेपी की वजह से सत्ता जाने की वजह से ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं तेजप्रताप।'

तेज प्रताप का विवादित बयान

तेज प्रताप यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हम किसी से डरते नहीं हैं और हमारी लड़ाई जारी है। मैं घर में घुसकर उसकी (सुशील मोदी) पिटाई कर दूंगा।'

बिहार के औरंगाबाद में तेजप्रताप ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'सुशील मोदी ने घर पर फोन कर बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी शादी में हमलोगों को बुलाकर बेइज्जत करना चाहते हैं।'

तेजप्रताप ने आगे कहा, 'हम मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी में जाएंगे, तो वहीं जनता के बीच में पोल खोल देंगे। लड़ाई चल रहा है। हम नहीं मानेंगे। हम वहां भी राजनीति करेंगे।' 

तेजप्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, 'गरीब-गुरबा को जो छला है, उसके घर में घुसकर मारेंगे। मैं रुकने वाला नहीं हूं। अगर वह शादी में बुलाएगा, तो वहीं सभा कर देंगे। वह अतिथियों के सामने बेइज्‍जत होगा।' तेज प्रताप यादव का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: जया बच्चन को फिल्म स्क्रीनिंग में बुलाने से डरते हैं करण, बताई ये वजह...

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें