बिहार: बिना बैंड-बाजे के होगी डिप्टी सीएम के बेटे की शादी, जानिए वजह

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपने बड़े बेटे उत्कर्ष की शादी को एक मिसाल की तरह पेश कर रहे हैं। यह शादी 3 दिसंबर को पटना से होनी है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
बिहार: बिना बैंड-बाजे के होगी डिप्टी सीएम के बेटे की शादी, जानिए वजह

डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे की शादी का निमंत्रण पत्र

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपने बड़े बेटे उत्कर्ष की शादी को एक मिसाल की तरह पेश कर रहे हैं। यह शादी 3 दिसंबर को पटना से होनी है। इस शादी की खास बात होगी कि इसमें दहेज और गिफ्ट स्वीकार नहीं होगा।

Advertisment

जानकारी के अनुसार सुशील मोदी अपने बेटे की शादी में किसी को निमंत्रण कार्ड भेजने की वजाय डिजिटल माध्यम से ही निमंत्रण भेज रहे हैं। इस कदम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया से प्रेरित होकर उठाया गया है। यहां तक कि पीएम मोदी तक को ईमेल के जरिए न्योता भेजा गया है।

सुशील मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान से प्रेरित होकर यह फैसला किया है। उन्होंने बताया कि वह बेटे की शादी में दहेज नहीं लेंगे। इस शादी में न तो बैंड बाजे होंगे न ही बारात।

और पढ़ें: परमाणु हमले पर नहीं मानूंगा राष्ट्रपति ट्रंप का गैरकानूनी आदेश

इस शादी में न तो किसी को स्वागत का इंतजाम होगा, न ही खान-पान का। शादी में प्रसाद वितरण किया जाएगा।

बता दें कि सुशील के बेटे MBA कर चुके हैं। बेंगलुरू में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। जिस लड़की से उनकी शादी हो रही है वह कोलकाता में रहती है। सुशील मोदी ने इस दौरान 1500 मेहमानों को घर बुलाया है।

और पढ़ें: विहिप और बजरंग दल ने बांटे पर्चे, बताया- कैसे बचें लव जिहाद से

Source : News Nation Bureau

Sushil Kumar Modi Bihar Dowery marriage without dowery PM Narendra Modi deputy CM
      
Advertisment