सुशील मोदी ने आर्टिकल 370 पर पीएम मोदी के फैसले का किया स्वागत

पीएम ने सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर तीन तलाक और कश्मीर के मुद्दे पर देश की जनता से किया गया वादा पूरा किया. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे सामने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो रहा है.

पीएम ने सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर तीन तलाक और कश्मीर के मुद्दे पर देश की जनता से किया गया वादा पूरा किया. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे सामने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो रहा है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
सुशील मोदी ने आर्टिकल 370 पर पीएम मोदी के फैसले का किया स्वागत

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी के अनुच्छेद 370 पर किए गए प्रहार का स्वागत किया है. सुशील मोदी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद-370 के शिकंजे से आजादी दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साहसिक कदम का अभिनंदन. पीएम ने सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर तीन तलाक और कश्मीर के मुद्दे पर देश की जनता से किया गया वादा पूरा किया. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे सामने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- गुलाम नबी पर भड़के गिरिराज, कहा पीएम मोदी ने पंडित नेहरू की गलती सुधारी

मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की तरह जम्मू-कश्मीर नया केंद्र शासित प्रदेश बनने से बिहार-यूपी के लोग भी अब वहां जाकर बस सकेंगे. जिन बिहारियों ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के विकास में योगदान किया, वे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की तेज तरक्की में भी अपनी किस्मत चमकाने के अवसर खोज लेंगे. अनुच्छे-370 के विभेदकारी प्रावधानों का हटना बिहार के लाखों युवाओं के लिए रोजगार के रोमांचक अवसर देने वाला सिद्ध होगा. अगले साल से 5 अगस्त कश्मीर मुक्ति दिवस के रूप मनाया जाएगा.

एक अन्य ट्वीट में कहा कि कांग्रेस में जनार्दन द्विवेदी और राज्यसभा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देने वाले भुवनेश्वर कलिता जैसे लोगों की आवाज दबायी जा रही है, जो राहुल गांधी को यह नहीं समझा सके कि अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने का फैसला देशहित में है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bihar News jammu-kashmir sushil modi Article 370 Deputy Chief Minister Sushil Modi
      
Advertisment