/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/19/75-Bihar-Liquor.jpg)
शराबबंद बिहार के दावों की खुली पोल (सांकेतिक फोटो)
बिहार के दरभंगा का एक वीडियो आजकल जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी नशे में धुत उत्पात मचाते और नाचते गाते नज़र आ रहे हैं।
वीडियो के वायरल होने से बिहार सरकार के उस दावे की कलई खुल गई है जिसमें बिहार को नशामुक्त राज्य साबित किया जाता है।
गौरतलब है कि बिहार में शराब बंद है और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहम कार्यों में शराबबंदी का ज़िक्र होता है।
#WATCH: Policeman in Darbhanga dances, creates ruckus after consuming liquor in the state of #Bihar, where liquor is banned. pic.twitter.com/Cvl61JcjzX
— ANI (@ANI) September 18, 2017
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau