कांग्रेस विधायक ने महागठबंधन में टूट के लिए RJD को ठहराया जिम्मेदार

बिहार कांग्रेस में फूट की खबर के बीच कांग्रेस के विधायक ने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने महागठबंधन टूटने के लिए लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को जिम्मेदार ठहराया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
कांग्रेस विधायक ने महागठबंधन में टूट के लिए RJD को ठहराया जिम्मेदार

कांग्रेसी MLA ने महागठबंधन में टूट के लिए RJD को ठहराया जिम्मेदार (फाइल फोटो)

बिहार कांग्रेस में फूट की खबर के बीच कांग्रेस के विधायक ने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने महागठबंधन टूटने के लिए लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को जिम्मेदार ठहराया है।

Advertisment

शर्मा ने कहा कि अगर तेजस्वी प्रसाद यादव उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देते तो महागठबंधन नहीं टूटता।

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के आरोप में आयकर विभाग की तरफ से तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद महागठबंधन में उठापटक की शुरुआत हुई थी औऱ उन पर इस्तीफे का दबाव था लेकिन तेजस्वी यादव ने इस्तीफा नहीं दिया।

शर्मा ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद अगर तेजस्वी उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देते तो ऐसी नौबत नहीं आती। तेजस्वी की जिद की वजह से ही बिहार में महागठबंधन टूटा है।

हालांकि कांग्रेस महागठबंधन टूटने के लिए नीतीश को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर हमलावर रही है।

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ रहने से ही बिहार में कांग्रेस की दुर्दशा हुई है।' विधायक ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से हुई बात का हवाला देते हुए कहा कि आधा दर्जन से अधिक विधायकों ने राहुल गांधी को यह बताया है कि पार्टी का आरजेडी के साथ रहना ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी इस्तीफा दे देते तो नीतीश कुमार गठबंधन नहीं तोड़ते और जब गठबंधन नहीं टूटता तो उन्हें बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के साथ जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

रेलवे होटल घोटाला: सीबीआई ने लालू यादव और तेजस्वी को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

गौरतलब है बिहार में टूट की खबरों के सामने आने के बाद ही पार्टी वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने सभी 27 विधायकों को दिल्ली बुलाया था। इसी बैठक में पार्टी विधायकों ने कांग्रेस को बिहार में आरजेडी से अलग होने की सलाह दी थी।

पार्टी विधायकों ने कहा कि अगर कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनता दल का साथ नहीं छोड़ा तो पार्टी को अगले विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा।

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडी-यू), आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन की सरकार महज 20 महीनों में ही टूट गई और नीतीश कुमार फिर से एनडीए (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन) के खेमे में चले गए।

तेजस्वी के खिलाफ एफआईआर होने से लेकर महागठबंधन टूटने तक कांग्रेस, लालू यादव और उनकी पार्टी के साथ खड़ी दिखी। इतना ही नहीं कांग्रेस ने लालू यादव की पटना की महारैली में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

पटना की महारैली को लेकर आयकर विभाग ने दिया RJD को नोटिस, पूछा-कहां से आया इतना पैसा

गौरतलब है कि गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने आरोप लगाया था कि एक साजिश के तहत उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने की कवायद की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पार्टी में भीतरघात का खेल चल रहा है, जिसमें पार्टी के कुछ शीर्ष नेता भी शामिल हैं।

बिहार कांग्रेस में घमासान, अशोक चौधरी ने दिल्ली बैठे नेताओं पर लगाया साजिश का आरोप

HIGHLIGHTS

  • बिहार कांग्रेस में फूट की खबर के बीच कांग्रेस के विधायक ने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है
  • भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने महागठबंधन टूटने के लिए आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया है

Source : News Nation Bureau

grand alliance JDU RJD Congress MLA Bihar Congress Mahagathbandhan
      
Advertisment