Advertisment

अभिनेत्री कंगना पर भडके बिहार कांग्रेस के नेता, दर्ज कराया मामला

अभिनेत्री कंगना पर भडके बिहार कांग्रेस के नेता, दर्ज कराया मामला

author-image
IANS
New Update
Bihar Congre

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

हाल के दिनों में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा आजादी को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर बिहार कांग्रेस ने शनिवार को मोर्चा खोल दिया है। बिहार कांग्रेस ने राष्ट्रपति से अभिनेत्री से पद्म पुरस्कार वापस लेने की मांग की है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर पटना के एस के पुरी थाना में एक मामला भी दर्ज करवाया।

बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा, बिहार युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार, कांग्रेस कमिटी सदस्य शंकर स्वरूप पासवान ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सममेलन में कहा कि कंगना के आजादी को लेकर दिया गया बयान लाखों स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है।

नेताओं ने कहा कि हम सबने यही पढ़ा था कि देश को आजादी वर्ष 1947 में मिली है, पर कंगना रनौत 2014 में देश को आजादी मिली बता रही है। फिल्म अभिनेत्री का यह बयान महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद सहित अन्य वीर महापुरूषों द्वारा आजादी के लिए की गई लड़ाई को शर्मिदा किया है।

उन्होंने कहा कि कंगना के खिलाफ उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने और कठोर कार्रवाई करने को लेकर पटना के एस के पुरी थाना में आवेदन दिया गया है।

इस संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के पूर्व महासचिव आसिफ गफूर, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राकेश कुमार, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शाश्वत केदार पांडेय भी उपस्थित रहे। नेताओं ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री से पद्म पुरस्कार वापस होना चाहिए।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कंगना रनौत का यह बयान भारत की अखंडता, संप्रभुता और गौरवशाली इतिहास पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

नेताओं ने रनौत के बयान को लेकर न्यायलय और देश की संवैधानिक संस्थाओं से भी ऐसी बयानबाजी के ऊपर संज्ञान लेने कस अनुरोध किया और बयान देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment