Advertisment

राष्ट्रपति चुनाव 2017: विपक्ष से पहले नीतीश ने बुलाई पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए जेडीयू विधायकों के साथ बातचीत के लिए 21 जून को बैठक बुलाई है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव 2017: विपक्ष से पहले नीतीश ने बुलाई पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठक

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार (फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) विधायकों के साथ बातचीत के लिए 21 जून को बैठक बुलाई है। इससे पहले सोमवार को बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद को एनडीए ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था। 

एनडीए के इस फैसले पर खुशी जताते हुए नीतीश कुमार ने राम नाथ कोविंद के ऐलान के बाद ही सोमवार शाम को बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद से मुलाकात की थी। नीतीश ने यह बैठक दिल्ली में 22 जून को सोनिया गांधी के नेतृत्व में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले बुलाई है।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद जेडीयू अध्यक्ष ने कहा था, 'बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे लिए यह खुशी की बात है कि हमारे राज्यपाल को अगले राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।'

कोविंद की उम्मीदवारी पर विपक्ष बंटा, नीतीश और मायावती सकारात्मक

हालांकि सोमवार को उन्होंने एनडीए के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद को समर्थन देने के मसले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया था। लेकिन राजनीतिक गलियारों में नीतिश की राम नाथ कोविंद से इस तरह उम्मीदवारी के ऐलान के बाद हुई मुलाकात को लेकर मायने निकाले जा रहे हैं कि जेडीयू एनडीए उम्मीदवार का समर्थन कर सकती है। 

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष 22 को बैठक करने वाला है। विपक्षी दलों की इस बैठक से पहले ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती और जेडीयू के नीतीश कुमार ने कोविंद की उम्मीदवारी को लेकर सहमति के संकेत दे दिए हैं।

गौरतलब है कि बुधवार (21 जून) को अंतर्राष्ट्रीय दिवस भी है, लेकिन नीतीश कुमार लखनऊ में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे।

इसका ऐलान वो पहले ही कर चुके हैं और इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में जब देश डूबा होगा तब विपक्षी खेमे का एक धड़ा (जेडीयू) राष्ट्रपति उम्मीदवार को अपने समर्थन देने न देने पर फैसला ले लेगा।  

मनोरंजन: 'जब हैरी मेट सेजल' का दूसरा मिनी ट्रेलर आउट, अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान से साइन कराया एक बॉन्ड!

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

mayawati BSP JDU Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment