/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/12/49-nitish-kumar.jpg)
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर किसान आंदोलन को लेकर बोला हमला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। देश के कई अलग अलग हिस्सों में चल रहे आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा, 'फसलों के अपर्याप्त और कम कीमतों के कारण ही किसान आंदोलन कर रहे हैं।'
नीतीश ने कहा, 'किसान संकट का इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा कि मराठा, जाट, पाटीदार जैसे समूह जो कभी कृषि क्षेत्र में काफी सशक्त थे आज इतने पिछड़ गए कि आरक्षण की मांग के लिए मजबूर हो गए। विभिन्न प्रांतों में लोग आज आरक्षण की मांग कर रहे हैं तो यह वाकई में किसान संकट है।'
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नीतीश कुमार ने किसानों के लिए राष्ट्रीय नीति नहीं बनाने को लेकर पीएम मोदी सरकार की खिंचाई की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा।
Inadequate & low procurement prices for farmers' produce is basis of current agrarian crisis: Bihar CM Nitish Kumar in Patna pic.twitter.com/1Wxq53TNlj
— ANI (@ANI_news) June 12, 2017
नीतीश ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार के वादे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज किसान की आमदनी ग्रुप डी के कर्मचारी से भी कम है। किसानों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सोच विकसित करनी होगी।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नीतीश के निशाने पर कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी रहे जिनके गलत योग पॉश्चर का सीएम ने मजाक उड़ाया, साथ ही चुनौती भी दे डाली कि हिम्मत है तो चुनाव करा कर देख लो।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव से पहले बीजेपी ने किसानों के मुद्दे पर तमाम वादे किए थे। उन मुद्दों का क्या हुआ। नीतीश ने कहा, 'तब मोदीजी बीजेपी के पीएम उम्मीदवार थे। उन्होंने किसानों को लेकर कई वादे किए थे। ये बातें बीजेपी के घोषणापत्र में शामिल की गईं थीं।'
इसे भी पढ़ेंः वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान- राज्य सरकारें अपने खर्चे पर करें किसानों का कर्ज माफ
Source : News Nation Bureau