ANI
बिहार दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में वाई-फाई की फ्री सुविधा देने की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट का जमाना है। वाईफाई के माध्यम से युवा अपने ज्ञान को और बढ़ा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट के उपयोग में रुकावट नहीं आए, इसके लिए कई संस्थानों में सोलर पावर भी उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि फिलहाल फ्री वाई-फाई की सुविधा 273 कॉलेजों, 16 विश्वविद्यालय और 30 प्रमुख शिक्षण संस्थानों में ही दी गई है।
Bihar CM Nitish Kumar launched free Wi-Fi project for 273 colleges, 16 universities and 30 institutes on the occasion of Bihar Day in Patna. pic.twitter.com/79fonZpIjb
— ANI (@ANI_news) March 22, 2017
बिहार दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने बुधवार को राज्यवासियों से कहा कि वो संकल्प लें कि जबतक बिहार को शीर्ष पर नहीं पहुंचाएंगे, चैन से नहीं बैठेंगे। साथ ही प्रेम, भाईचारा और सहिष्णुता के साथ सभी काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में प्रतिभा है। यहां के लोग मेहनती हैं। यहां के लोग जहां भी रहते हैं, किसी पर बोझ नहीं बनते। बल्कि दूसरे का बोझ उठाते हैं। अपने दम पर आगे बढ़ते हैं।
दिल्ली की हालत यह है कि वहां बिहार के रहनेवाले तय कर लें कि काम नहीं करेंगे तो पूरी दिल्ली ठप हो जाएगी। हर प्रदेश में बिहार के आईएएस-आईपीएस-चिकित्सक समेत सभी क्षेत्रों में लोग दिखते हैं। इसी गौरव को दिखाने के लिए 2009 से बिहार दिवस मनाना शुरू किया गया।
बता दें कि इस बार का बिहार दिवस नशामुक्ति को समर्थित है। पांच अप्रैल 2016 से ही राज्य में पूर्ण शराबबंदी घोषित कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- यूपी के बूचड़खानों पर सीएम योगी की वेबसाइट पर जनमत संग्रह, बंद करवाने के फैसले पर 74 फीसदी लोगों की सहमति
Source : News Nation Bureau