/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/29/78-nitish.jpg)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। नीतीश ने अपने ट्वीट में लालू यादव की देशभक्ति पर सवाल उठाए हैं।
नीतीश ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, सबसे बड़ी देशभक्ति है!'
बता दें कि नीतीश ने लालू यादव की हाल में की गई सुरक्षा में कमी पर हुए बवाल पर ये तंज कसा है। साथ ही उन्होंने जमीन और अन्य घोटालों को लेकर भी लालू पर यह ट्वीट किया है।
जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता,
सबसे बड़ी देशभक्ति है !— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 29, 2017
और पढ़ें: लालू पर नीतीश कुमार का तंज- लोगों पर रौब जमाने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक
बता दें कि हाल ही में लालू प्रसाद यादव की जेड प्लस श्रेणी की सिक्युरिटी कम करके जेड श्रेणी की सिक्यूरिटी की गई है। इस पर मंगलवार को भी नीतीश ने ट्वीट किया था।
मंगलवार को ट्वीट करते हुए नीतीश ने लिखा था, 'राज्य सरकार द्वारा 'जेड' प्लस और एसएसजी की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से एनएसजी और सीआरपीएफ के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है!'
उल्लेखनीय है कि लालू की सुरक्षा में कटौती के बाद उनके दोनों पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाल उधेड़ने तक की धमकी तक दे डाली थी।
और पढ़ें: नीतीश ने 'पद्मावती' की रिलीज पर लगाई रोक, बैन करने वाला पांचवा राज्य बना बिहार
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us