बिहारः नालंदा में सरपंच के घर में घुसा बुजुर्ग, तो दी 'थूक कर चाटने' की सजा

बिहार के नालंदा जिले में एक सरपंच ने गांव के एक व्यक्ति को बिना दरवाजा खटखटाए घर में घुसने के कारण शर्मनाक सजा दी। सरपंच ने कथित तौर पर उसे 'थूक कर चाटने' की सजा दी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बिहारः नालंदा में सरपंच के घर में घुसा बुजुर्ग, तो दी 'थूक कर चाटने' की सजा

सरपंच के घर में घुसा बुजुर्ग, तो दी 'थूक कर चाटने' की सजा

बिहार के नालंदा जिले में एक सरपंच ने गांव के एक व्यक्ति को बिना दरवाजा खटखटाए घर में घुसने के कारण शर्मनाक सजा दी। सरपंच ने कथित तौर पर उसे 'थूक कर चाटने' की सजा दी।

Advertisment

नालंदा जिला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गांव का यह शख्स दरवाजा खटखटाए बिना घर में घुस गया था। जिसके बाद वहां मौजूद महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और चप्पल से जमकर धुनाई कर दी।

इस बात की जानकारी जब सरपंच को मिली तब उसने सबसे सामने उस शख्स को पीटा और जमीन पर थूक गिराकर उसे चाटने की सजा दी। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो सरपंच के करीबी लोगों ने भी उसके साथ मारपीट की।

मामला सामने आने के बाद बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा, 'इस तरह की घटना को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

इसे भी पढ़ेंः लालू ने BJP पर बोला हमला कहा- भगवान राम को छलते समय भी रूह नही कांपती

अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है या नहीं। इस शर्मनाक घटना के बाद आरोपी शख्स सदमे में बताया जा रहा है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Bihar spit Nalanda Nitish Kumar
      
Advertisment