बिहार में सूखे जैसे हालातः किसानों को डीजल पर अनुदान देगी नीतीश सरकार

बिहार में सूखे जैसे हालत से निबटने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में एक समीक्षा बैठक की।

बिहार में सूखे जैसे हालत से निबटने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में एक समीक्षा बैठक की।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बिहार में सूखे जैसे हालातः किसानों को डीजल पर अनुदान देगी नीतीश सरकार

सूखे से निबटने के लिए बैठक करते नीतीश कुमार (फोटो- ANI)

बिहार में सूखे जैसे हालत से निबटने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस उच्च स्तरीय बैठक में नीतीश कुमार ने तैयारियों की समीक्षा की और कई निर्देश भी दिए।

Advertisment

राज्य में इस साल बहुत कम बारिश हुई है जिसे देखते हुए सरकार ने अनुदान को बढ़ाने पर विचार कर रही है। सरकार डीजल सब्सिडी को 50 रुपये प्रति एकड़ कर देगी। मुख्यमंत्री का यह आदेश सोमवार से लागू हो जाएगा।

बैठक में सरकार ने फैसला लिया कि अब ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली की आपूर्ति किया जाएगा। इसके लिए किसानों को प्रति यूनिट 75 पैसे देने होंगे। पहले शुल्क 96 पैसे प्रति यूनिट देने होते थे।

और पढ़ेंः 'संपर्क फॉर समर्थन' के तहत अमित शाह लता मंगेशकर से की मुलाकात 

बैठक में जो सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है वह है अगले 6 महीनों के अंदर 10 करोड़ कार्य दिवस सृजन। इस दौरान जल संचयन के काम को प्राथमिकता दी जाएगी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Bihar Patna Drought Review Meeting
      
Advertisment