नीतीश के बयान पर पीके का तंज, कहा, सीएम ने ठीक ही कहा

नीतीश के बयान पर पीके का तंज, कहा, सीएम ने ठीक ही कहा

नीतीश के बयान पर पीके का तंज, कहा, सीएम ने ठीक ही कहा

author-image
IANS
New Update
Bihar CM

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने ठीक ही कहा है कि महत्व सत्य का ही है और सत्य है कि बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है।

Advertisment

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर नीतीश पर तंज कसते हुए लिखा, नीतीश जी ने ठीक कहा - महत्व सत्य का है और सत्य यह है कि 30 साल के लालू-नीतीश के राज के बाद भी बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है।

उन्होंने आगे लिखा कि बिहार को बदलने के लिए एक नयी सोच और प्रयास की जरूरत हैं और यह सिर्फ वहाँ के लोगों के सामूहिक प्रयास से ही सम्भव है।

इससे पहले पीके के बिहार के पिछड़े को लेकर दिए गए बयान पर शुक्रवार को नीतीश कुमार ने कहा कि कौन क्या बोलता है उसका कोई महत्व नहीं है, महत्व सत्य का है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में क्या काम हुआ है, वह सभी जानते हैं।

एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने पीके के बयान के संबंध में पूछा तब उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है उसका कोई महत्व नहीं है, महत्व सत्य का है।

उन्होंने पत्रकारों से ही कहा कि आप सब जानते हैं कि क्या हुआ है और क्या किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपसब लोग ही बता दीजिए कि क्या हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि किसी के कहने और बोलने को महत्व नहीं देता हूं।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में 30 साल तक दो बड़े नेताओं के शासन करने के बावजूद राज्य पिछड़ा और गरीब है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment