logo-image

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव

Updated on: 10 Jan 2022, 09:05 PM

पटना:

बिहार में कोरोना की रफ्तार अब तेज हो गई है। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर साझा की है।

बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की है। कहा गया है कि फिलहाल वे होम आइसोलेशन में हैं।

कार्यालय द्वारा ट्वीट में लिखा गया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉजि़टिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं।

ट्वीट में यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।

इससे पहले राज्य के कई राजनेता संक्रमित हो चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह सहित बिहार के कई मंत्री संक्रमित हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राज्य में रविवार को 5022 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.