बिहार: गंगा नदी में नाव पलटी, 4 की मौत, 2 लापता

बिहार: गंगा नदी में नाव पलटी, 4 की मौत, 2 लापता

बिहार: गंगा नदी में नाव पलटी, 4 की मौत, 2 लापता

author-image
IANS
New Update
Bihar Boat

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम गंगा नदी (उपधारा) में एक नाव के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर शाम करीब 30 लोग नाव में सवार होकर दियारा इलाका से घास काटकर वापस नया गांव लौट रहे थे। इसी दौरान नया गांव के सीढीघाट के पास नाव असंतुलित होकर नदी में डूब गई।

नाव दुर्धटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। परबत्ता के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि मंगलवार की रात तक तीन शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया था जबकि बुधवार को एक अन्य शव निकाला गया है।

उन्होंने बताया कि अन्य सभी लोग तैरकर बाहर निकल गए, लेकिन अभी भी दो लोग लापता बताए जा रहे है, जिनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नयागांव सतखूुंटी निवासी पंकज सिंह, शर्मिला देवी, दिलखुश और कारे सिंह के रूप में की गई है। घटनास्थल पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मंगलवार की शाम पहुंचे थे।

कहा जा रहा है कि नाव में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण नाव नदी में डूबी थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment