बिहार: बोर्ड की लापरवाही एक बार फिर आई सामने, छात्रों को मिले 35 में से 38 अंक

बिहार के 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं और हर बार की तरह एक बार फिर से बोर्ड विवादों में घिर रहा है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बिहार: बोर्ड की लापरवाही एक बार फिर आई सामने, छात्रों को मिले 35 में से 38 अंक

प्रतीकात्मक

बिहार के 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं और हर बार की तरह एक बार फिर से बोर्ड विवादों में घिर रहा है। इस बार का विवाद टॉपर्स को लेकर नहीं बल्कि परीक्षार्थियों को दिए गए अंक में गड़बड़ी को लेकर हो रहा है।

Advertisment

एएनआई की खबर के अनुसार एक छात्र ने दावा किया है कि उसने आईआईटी मेन्स की परीक्षा पास की है लेकिन बोर्ड ने उसे फिजिक्स में सिर्फ 1 और केमिस्ट्री में 2 अंक दिया है।

वहीं एक अन्य छात्र को अंग्रेजी के पेपर में 50 में से 68 अंक और फिजिक्स थ्योरी में 35 में से 38 अंक मिले हैं।

परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को देखते हुए शनिवार को पटना में BSEB कार्यालय और इंटर काउंसिल कार्यालय के बाहर सैकड़ों छात्रों ने हंगामा किया।

वहीं बोर्ड ने परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की खबरों पर दो टूक जवाब देते हुए छात्रों से 10 से 16 जून तक आवेदन देने को कहा है।

और पढ़ें: लालू परिवार में सब ठीक नहीं, तेज प्रताप बोले- पार्टी सदस्य नहीं उठाते मेरा फोन

बोर्ड का कहना है कि जिन छात्रों के अंक पत्र में गड़बड़ी है वे 16 जून तक बोर्ड के वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिन छात्रों को कम अंक आने की शिकायत है वे छात्र 9 जून से 16 जून तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि बिहार बोर्ड ने हाल ही में 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, जिसमें टॉपर कल्पना कुमारी को लेकर विवाद हुआ था।

इस बार कल्पना की उपस्थिति को लेकर विवाद हुआ। इससे पहले टॉपर्स की बौद्धिक क्षमता और आयु को लेकर सवाल उठ चुके हैं।

गौरतलब है कि इस बार परीक्षा में 52.95 छात्र पास हुए हैं।

और पढ़ें- मोदी ने शी से की मुलाक़ात, कहा- साथ मिले तो दुनिया को दे सकते हैं दिशा

Source : News Nation Bureau

Bihar cheating Bihar Board Bihar Scam Bihar class 12 board
      
Advertisment