बिहार में भागलपुर जिला के खैरपुर में रहने वाले एक युवक को एक जज ने कोर्ट परिसर में मोबाइल की रिंग बजने के चलते सजा सुनाई है. कोर्ट में मोबाइल फोन की घंटी बजने पर न्यायाधीश के आदेश पर पुलिस ने एक युवक का फोन जब्त कर 3 घंटे तक हिरासत में रखा. हालांकि, इसके बाद युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार, खैरपुर में रहने वाला युवक केस की पैरवी के लिए शुक्रवार को कोर्ट आया था. इसी दौरान उसके मोबाइल फोन की घंटी बज गई. घंटी बजते ही कोर्ट की सुनवाई रुक गई. न्यायाधीश के इशारे पर पुलिस ने युवक का मोबाइल लेकर उसे हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव ने सीताराम येचुरी के विवादित बयान के खिलाफ दर्ज कराई FIR
3 घंटे बाद कोर्ट ने युवक को हिदायत देते हुए छोड़ दिया. कहा कि भविष्य में कोर्ट में आने के दौरान अपना मोबाइल फोन बंद रखेंगे. अगर ऐसा नहीं किया तो कोर्ट की कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा.
Source : News Nation Bureau