logo-image

PM Modi Rally: बिहार को लूटने वालों को हराने की लोग ठान चुके हैं- मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में जारी मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार पहुंच गए हैं.

Updated on: 28 Oct 2020, 12:12 PM

नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में जारी मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार पहुंच गए हैं. वह दरभंगा में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. दरभंगा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पहले चरण के मतदाताओं से अपील की है कि वह कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतें. 

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा, 'बिहार के लोग ये ठान चुके हैं- बिहार में जंगलराज लाने वाली ताकतों को फिर परास्त करेंगे. बिहार के लोग ये ठान चुके हैं- बिहार को लूटने वालों को फिर हराएंगे. बिहार के लोग ये ठान चुके हैं- इस प्रतिभाशाली धरती के नौजवानों को धोखा देने वालों को फिर हराएंगे.'

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

पूर्व सरकारों पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, 'पहले के समय जो लोग सरकार में थे उनका मंत्र रहा है - पैसा हजम परियोजना खत्म. उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया.'

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने कहा कि दरभंगा में एयरपोर्ट की आधुनिक सुविधाएं मिलने से पूरे मिथिलांचल की कनेक्टिविटी और सशक्त होगी. उन्होंने कहा कि रामायण सर्किट का अहम हिस्सा होने के कारण मिथिलांचल में पर्यटन, तीर्थाटन की संभावनाओं का विस्तार होगा.

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा कि दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचल को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी. दरभंगा एम्स के लिए 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा मंजूर किए गए हैं. एम्स बनने से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तो मिलेंगी ही, मेडिकल की पढ़ाई की सीटें भी बढ़ेंगी.

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

NDA का यही ट्रैक रिकॉर्ड आज बिहार के जन-जन को आस्वस्त करने वाला है. NDA और भाजपा ने विकास को जो रोडमैप अपने मैनिफेस्टो में खींचा है उस पर तेजी से अमल होगा ये तय है. आत्मनिर्भर बिहार का जो संकल्प लिया है उस पर हम और तेजी से आगे बढ़ेंगे: मोदी

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

कोरोना के इस संकट काल में हमने ये भी कहा था कि हर गरीब को मुफ्त अनाज देंगे. दुनिया को अचरज हो रहा है कि 130 करोड़ के देश को 8 महीने तक इस देश का कोई व्यक्ति भूखा न सोए इतनी बड़ी व्यवस्था कोरोना के संकटकाल में की गई- प्रधानमंत्री

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

हमने कहा था हर गरीब को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे. आज बिहार के भी हर गरीब को ये सुविधा मिल रही है- मोदी

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

हमने कहा था कि हर गरीब बहन-बेटी की रसोई में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाएंगे. आज उज्जवला योजना ने बिहार की भी करीब 90 लाख महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्त किया है- नरेंद्र मोदी

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

हमने कहा था कि हर गरीब का बैंक खाता खोलेंगे. आज 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों का बैंक खाता खुल चुका है- मोदी

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

हमने कहा था कि हर किसान के बैंक खाते में सीधी मदद भेजेंगे. आज करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपये की सीधी मदद किसान के खाते में जमा कराई जा चुकी है- मोदी

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

बीते 15 वर्षों में बिहार नीतीश जी के नेतृत्व में बहुत आगे बढ़ा है. आज मां सीता अपने नैहर को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी. अयोध्या पर भी आज यहां की नजर होगी. सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू होगा: पीएम

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और NDA की पहचान है कि जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. देश में पहली बार ये हुआ है, जब मैनिफेस्टो को उठाकर ये आंकलन लगाया जा रहा है कि आगे कौन सा कदम सरकार उठाने वाली है.