logo-image

Polls Of Exit Poll: सर्वे ने बढ़ाया सस्पेंस, बिहार में दिख रहा कांटे का मुकाबला

243 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस चुनाव में कुल 3733 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. अब बिहार में मतगणना 10 नवंबर को होगी.

Updated on: 07 Nov 2020, 09:14 PM

पटना:

बिहार में तीसरे चरण का मतदान भी संपन्न हो गया है. इसी के साथ अब बिहार के सभी दलों के उम्मीदवारों की किस्मत को मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया है. पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें कुल 1066 प्रत्याशी मैदान में उतरे. दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट पड़े, जिसमें तेजस्वी-तेजप्रताप समेत 1463 ने दांव लगाया है. आज तीसरे चरण में 1204 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है. 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस चुनाव में कुल 3733 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. अब बिहार में मतगणना 10 नवंबर को होगी. लेकिन उससे पहले आज मतदान खत्म होने के बाद ही एक्जिट पोल जारी हो जाएंगे. 

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

इंडिया टुडे ग्रुप एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के अनुसार, महागठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान है. एनडीए को 69-91, महागठबंधन को 139-161, एलजेपी को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है.

calenderIcon 20:41 (IST)
shareIcon

महाएग्जिट पोल की बड़ी बातें



  • एग्जिट पोल में बिहार के अंदर किसी को बहुमत नहीं

  • इस बार महागठबंधन को NDA से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान

  • एग्जिट पोल में बिहार के अंदर त्रिशंकु सरकार के आसार

  • लोजपा के जाने से NDA को नुकसान का अनुमान की संभावना

  • सरकार बनाने में लोजपा की बड़ी भूमिका हो सकती है

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

कई न्यूज चैनलों के अब तक आए एक्जिट पोल से सस्पेंस बढ़ गया है. सर्वे में बिहार के अंदर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

टूडेज-चाणक्य का एक्जिट पोल


टूडेज-चाणक्य के सर्वे में एनडीए का प्रतिशत वोट 34, महागठबंधन का वोट प्रतिशत 44 फीसदी और अन्य का वोट प्रतिशत 22 है.

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

35 फीसदी लोगों की पसंद नीतीश कुमार- सर्वे


इंडिया टूडे-माई एक्सिस के सर्वे में बिहार के 35 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार को अगले मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया है.

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

इंडिया टूडे-माई एक्सिस का सर्वे


इंडिया टूडे-माई एक्सिस के सर्वे के मुताबिक, बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव लोगों की पहली पसंद बने हैं. 44 फीसदी लोगों ने तेजस्वी को पसंद किया है.

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

रिपब्लिक भारत का एक्जिट पोल


रिपब्लिक भारत के एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 91-117, महागठबंधन को 118-138, लोजपा को 5-8 सीटें मिल रही हैं. 

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

टीवी9 भारतवर्ष का एक्जिट पोल


टीवी9 भारतवर्ष के एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 110-115, महागठबंधन को 115-125 सीट, लोजपा को 3-5 सीट और अन्य को 10-15 सीटें मिल रही हैं. 

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

टाइम्स नाउ-सी वोटर का एक्जिट पोल


टाइम्स नाउ-सी वोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 116, महागठबंधन को 120 सीट, लोजपा को 1 सीट और अन्य को 6 सीटें मिल रही हैं. 

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

एबीपी न्यूज-सी वोटर का एक्जिट पोल


एबीपी न्यूज-सी वोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 104 से 128 सीटें, महागठबंधन को 108 -131 सीटें, लोजपा को 1-3 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें मिल रही हैं. ( शाम 5 बजे तक के आंकड़े)

calenderIcon 17:51 (IST)
shareIcon

नतीजों से पहले बिहार के मूड का हाल एग्जिट पोल में पता चल जाएगा. एग्जिट पोल में संभावित विजेता और पराजित उम्मीदवारों के बारे में एक मोटी तस्वीर सामने आ जाएगी.

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के अलावा लेफ्ट पार्टी शामिल हैं. राजद ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस 70, सीपीआई-एमएल 19, सीपीआई 6 और सीपीआईएम 4 सीटों पर चुनाव में उतरी है.

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) में शामिल बीजेपी ने 110, जदयू ने 115, वीआईपी पार्टी ने 11 और हम पार्टी ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) का सत्तारूढ़ गठबंधन में बीजेपी के साथ जदयू चुनाव लड़ रही है. जीतन राम मांझी की हम और मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी भी एनडीए के साथ उतरी है.