Exit Poll LIVE: अबकी बार किसका बिहार? यहां देखिए सबसे सटीक एग्जिट पोल (Photo Credit: फ़ाइल फोटो)
पटना:
बिहार में तीसरे चरण का मतदान भी संपन्न हो गया है. इसी के साथ अब बिहार के सभी दलों के उम्मीदवारों की किस्मत को मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया है. पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें कुल 1066 प्रत्याशी मैदान में उतरे. दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट पड़े, जिसमें तेजस्वी-तेजप्रताप समेत 1463 ने दांव लगाया है. आज तीसरे चरण में 1204 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है. 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस चुनाव में कुल 3733 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. अब बिहार में मतगणना 10 नवंबर को होगी. लेकिन उससे पहले आज मतदान खत्म होने के बाद ही एक्जिट पोल जारी हो जाएंगे.
इंडिया टुडे ग्रुप एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के अनुसार, महागठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान है. एनडीए को 69-91, महागठबंधन को 139-161, एलजेपी को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है.
महाएग्जिट पोल की बड़ी बातें
कई न्यूज चैनलों के अब तक आए एक्जिट पोल से सस्पेंस बढ़ गया है. सर्वे में बिहार के अंदर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
टूडेज-चाणक्य का एक्जिट पोल
टूडेज-चाणक्य के सर्वे में एनडीए का प्रतिशत वोट 34, महागठबंधन का वोट प्रतिशत 44 फीसदी और अन्य का वोट प्रतिशत 22 है.
35 फीसदी लोगों की पसंद नीतीश कुमार- सर्वे
इंडिया टूडे-माई एक्सिस के सर्वे में बिहार के 35 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार को अगले मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया है.
इंडिया टूडे-माई एक्सिस का सर्वे
इंडिया टूडे-माई एक्सिस के सर्वे के मुताबिक, बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव लोगों की पहली पसंद बने हैं. 44 फीसदी लोगों ने तेजस्वी को पसंद किया है.
रिपब्लिक भारत का एक्जिट पोल
रिपब्लिक भारत के एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 91-117, महागठबंधन को 118-138, लोजपा को 5-8 सीटें मिल रही हैं.
टीवी9 भारतवर्ष का एक्जिट पोल
टीवी9 भारतवर्ष के एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 110-115, महागठबंधन को 115-125 सीट, लोजपा को 3-5 सीट और अन्य को 10-15 सीटें मिल रही हैं.
टाइम्स नाउ-सी वोटर का एक्जिट पोल
टाइम्स नाउ-सी वोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 116, महागठबंधन को 120 सीट, लोजपा को 1 सीट और अन्य को 6 सीटें मिल रही हैं.
एबीपी न्यूज-सी वोटर का एक्जिट पोल
एबीपी न्यूज-सी वोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 104 से 128 सीटें, महागठबंधन को 108 -131 सीटें, लोजपा को 1-3 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें मिल रही हैं. ( शाम 5 बजे तक के आंकड़े)
नतीजों से पहले बिहार के मूड का हाल एग्जिट पोल में पता चल जाएगा. एग्जिट पोल में संभावित विजेता और पराजित उम्मीदवारों के बारे में एक मोटी तस्वीर सामने आ जाएगी.
बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के अलावा लेफ्ट पार्टी शामिल हैं. राजद ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस 70, सीपीआई-एमएल 19, सीपीआई 6 और सीपीआईएम 4 सीटों पर चुनाव में उतरी है.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) में शामिल बीजेपी ने 110, जदयू ने 115, वीआईपी पार्टी ने 11 और हम पार्टी ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.