बकरीद पर हथियार के साथ तेजप्रताप के करीब पहुंचा अज्ञात शख्स, लगाया BJP-RSS पर हत्या की साजिश का आरोप

इस घटना को साजिश बताते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने उन्हें मारने की साजिश रची थी।

इस घटना को साजिश बताते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने उन्हें मारने की साजिश रची थी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बकरीद पर हथियार के साथ तेजप्रताप के करीब पहुंचा अज्ञात शख्स, लगाया BJP-RSS पर हत्या की साजिश का आरोप

तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो)

बकरीद के मौके पर वैशाली में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का किसी अज्ञात शख्स ने बेहद कस कर पकड़ लिया जिससे उन्हें काफी तकलीफ भी हुई। इस घटना को साजिश बताते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने उन्हें मारने की साजिश रची थी।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'मैं महुआ की तरफ जा रहा था उस वक्त हथियार से लैस एक व्यक्ति ने मेरा हाथ पकड़ लिया और छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। आरएसएस और बीजेपी ने मुझे मारने के लिए यह साजिश रची है।'

और पढ़ें: बिहार में महिला को निर्वस्त्र घुमाने पर तेजस्‍वी ने किया नीतीश पर तंज, पूछा- कब जागेगी अंतरात्मा

जिस आदमी ने तेजप्रताप यादव का हाथ पकड़ा था उसे उनके ड्राइवर ने देखा। तेजस्वी का हाथ उस वक्त पकड़ा गया था जब वो भीड़ में लोगों से बकरीद के मौके बधाईयां और शुभकामनाएं ले रहे थे।

और पढ़ें: महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 15 लोग गिरफ्तार, महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

फिलहाल आरोपी शख्स को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

Source : News Nation Bureau

RJD Tej pratap yadav Rashtriya Janata Dal
Advertisment