बिहार: फेसबुक पर शराब की बोतल के साथ तस्वीर साझा करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लहेरी के रहने वाले विक्की को चार दोस्तों के साथ गिरफ्तार किय गया है। विक्की के पास से शराब की वह बेातल भी बरामद की गई है, जिसकी तस्वीर पोस्ट की गई है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
बिहार: फेसबुक पर शराब की बोतल के साथ तस्वीर साझा करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फेसबुक पर फोटो शेयर करना पड़ा महंगा

बिहार में जारी शरबबंदी के बीच एक युवक को शराब की बोतल के साथ फोसबुक पर अपना स्टेटस अपडेट करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक के साथ उसके चार दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का है। पुलिस के अनुसार, लहेरी थाना क्षेत्र के रहने वाला युवक विक्की ने रविवार देर शाम अपने फेसबुक पृष्ठ पर एक तस्वीर साझा की। उसने शराब की बोतल के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और उसके नीचे 'पार्टी ऑल नाइट' लिखा। यह पोस्ट उसने अपने कई साथियों के साथ साझा भी किया।

पुलिस के आला अधिकरियों की नजर इस पोस्ट पर पड़ गई और स्थानीय थाना को युवक की खोज कर करवाई का निर्देश दे दिया।

नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि लहेरी के रहने वाले विक्की को चार दोस्तों के साथ गिरफ्तार किय गया है। विक्की के पास से शराब की वह बेातल भी बरामद की गई है, जिसकी तस्वीर पोस्ट की गई है। उन्होंने बताया कि सभी की चिकित्सीय जांच की जा रही है।

बिहार में इस तरह की यह पहली घटना है जब फेसबुक पर शराब की बोतल के साथ तस्वीर पोस्ट करने के बाद गिरफ्तारियां हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल महीने से पूर्ण शराबबंदी है। शराबबंदी को लेकर सख्त कानून का प्रावधान किया गया है। शराब को किसी भी तरीके से बढ़ावा देने और उसका प्रचार-प्रसार करने पर भी रोक लगाई गई है।

HIGHLIGHTS

  • चार दोस्तों ने पार्टी के बाद शेयर की फेसबुक पर तस्वीर
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले का मामला

Source : IANS

Alcohol Ban Bihar Facebook Nitish Kumar
      
Advertisment