बिहार के समस्तीपुर में दवा करोबारी की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को जमकर बवाल किया है। इस बवाल के दौरान गुस्साए लोगों ने 20 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का हालात काबू करने के लिए राउंड फायरिंग करनी पड़ी है। फायरिंग में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मामला समस्तीपुर के ताजपुर का है, जहां दवा कारोबारी जनार्दन ठाकुर को बुधवार को मौत के घाट उतार दिया गया था। ग्रामीणों ने दिवाली के चलते गुरुवार को कोई हंगामा नहीं किया, लेकिन शुक्रवार सुबह वे सड़कों पर उतर आए और हंगामा करने लगे।
यह भी पढ़ें: चिदंबरम का तंज, पीएम मोदी अंतिम रैली में करेंगे गुजरात चुनाव की घोषणा, आयोग ने दी है जिम्मेदारी
पुलिस के अनुसार प्रदर्शन के दौरान गुस्साई भीड़ ने पहले पुलिस थाने पर हमला किया फिर एसएसपी को भी निशाना बनाया। गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे को भी जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान 20 से अधिक वाहन जला दिए गये।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ने की कोशिश की तो वे उग्र हो गए। लोगों ने पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। इलाके में तनाव है, इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
और पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वायुसेना की प्रैक्टिस, कई हिस्से आज से बंद
Source : News Nation Bureau