/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/20/19-Bihar-pulis.jpg)
बिहार के समस्तीपुर में बवाल, पुलिस फायरिंग में एक की मौत
बिहार के समस्तीपुर में दवा करोबारी की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को जमकर बवाल किया है। इस बवाल के दौरान गुस्साए लोगों ने 20 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का हालात काबू करने के लिए राउंड फायरिंग करनी पड़ी है। फायरिंग में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मामला समस्तीपुर के ताजपुर का है, जहां दवा कारोबारी जनार्दन ठाकुर को बुधवार को मौत के घाट उतार दिया गया था। ग्रामीणों ने दिवाली के चलते गुरुवार को कोई हंगामा नहीं किया, लेकिन शुक्रवार सुबह वे सड़कों पर उतर आए और हंगामा करने लगे।
Bihar: 1 dead, 6 injured after police allegedly fired at ppl protesting in Samastipur over alleged murder of a medicine supplier yesterday
— ANI (@ANI) October 20, 2017
पुलिस के अनुसार प्रदर्शन के दौरान गुस्साई भीड़ ने पहले पुलिस थाने पर हमला किया फिर एसएसपी को भी निशाना बनाया। गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे को भी जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान 20 से अधिक वाहन जला दिए गये।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ने की कोशिश की तो वे उग्र हो गए। लोगों ने पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। इलाके में तनाव है, इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
और पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वायुसेना की प्रैक्टिस, कई हिस्से आज से बंद
Source : News Nation Bureau