logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

सुप्रीम कोर्ट में 39 महिला सैन्य अफसरों की बड़ी जीत, अब मिलेगा ये फायदा

सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई जीतने के बाद 39 महिला सेना अधिकारियों को स्थायी कमीशन का अधिकार प्राप्त हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि इन महिला सैन्य अधिकारियों को उनकी नई सेवा का दर्जा सात दिनों के भीतर प्रदान किया जाए.

Updated on: 22 Oct 2021, 01:09 PM

highlights

  • 39 महिला सेना अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्राप्त हुआ
  • नई सेवा का दर्जा सात दिनों के भीतर प्रदान करने का आदेश
  • 25 अन्य महिला अफसरों के बारे में भी केंद्र को दिया निर्देश

 

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई जीतने के बाद 39 महिला सेना अधिकारियों को स्थायी कमीशन का अधिकार प्राप्त हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि इन महिला सैन्य अधिकारियों को उनकी नई सेवा का दर्जा सात दिनों के भीतर प्रदान किया जाए. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 25 अन्य महिला अफसरों को स्थायी कमीशन ना देने के कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी देने का भी केंद्र सरकार को निर्देश दिया है. इस आदेश से पहले सुप्रीम कोर्ट ने 8 अक्टूबर को सेना से अपने स्तर पर इस मामले को सुलझाने को लेकर कहा था.  

यह भी पढ़ें : किसानों को प्रदर्शन का अधिकार लेकिन सड़क नहीं कर सकते बंद - सुप्रीम कोर्ट

स्थायी कमीशन का अर्थ सेना में सेवानिवृत्ति तक करियर है, जबकि शॉर्ट सर्विस कमीशन 10 साल के लिए है, जिसमें 10 साल के अंत में स्थायी कमीशन छोड़ने या चुनने का विकल्प होता है. यदि किसी अधिकारी को स्थायी कमीशन नहीं मिलता है, तो अधिकारी चार साल का एक्सटेंशन का चयन कर सकता है. कुल 71 महिला शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी हैं, जिन्हें स्थायी कमीशन से वंचित कर दिया गया था. जिन महिला अफसरों को इससे वंचित कर दिया गया था वे सभी स्थायी कमीशन की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट गई थीं. केंद्र ने अदालत को बताया था कि 71 अधिकारियों में से 39 को स्थायी कमीशन के लिए योग्य पाया गया था जिनमें सात चिकित्सकीय रूप से फिट नहीं थे जबकि 25 के खिलाफ अनुशासन संबंधी मामले थे.

स्थायी कमीशन से ये मिलेगा फायदा
अब इन महिलाएं ज्यादा वक्त तक सेना में काम कर सकेंगी और उन्हें कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. स्थाई कमीशन से महिलाएं 20 साल तक काम कर सकेंगी.