उरी हमले को दोहराने की साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने मार गिराए तीनों 'फिदायीन'

जम्मू-कश्मीर के उरी में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी गोलीबारी में तीनों पाकिस्तानी 'फिदायीन' को मार गिराया गया है।

जम्मू-कश्मीर के उरी में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी गोलीबारी में तीनों पाकिस्तानी 'फिदायीन' को मार गिराया गया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
उरी हमले को दोहराने की साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने मार गिराए तीनों 'फिदायीन'

उरी हमले को नाकाम करने के बाद सुरक्षा बल (न्यूज स्टेट)

जम्मू-कश्मीर के उरी में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी गोलीबारी में तीनों पाकिस्तानी 'फिदायीन' को मार गिराया गया है।

Advertisment

आतंकियों के मार गिराए जाने के साथ ही सुरक्षा बलों ने एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'बारामूला जिले के उरी इलाके में तीन पाकिस्तानी फियादीन आतंकवादियों को मार दिया गया है।'

पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने संवाददाताओं से कहा कि इन आतंकवादियों की योजना आत्मघाती हमला करने की थी और उनके मारे जाने से एक बड़े हमले को टाला गया है।

पुलिस ने बताया कि कलगी वन क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी करने पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।'

उग्र वामपंथ में घुल-मिल रही आतंकी संगठन IS की विचारधारा तो कश्मीर में सूफीवाद की जगह ले रहा वहाबीवाद: जेटली

पुलिस ने हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह आतंकवादी पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर से घाटी में घुसपैठ करके आए थे या काफी समय से यहीं रह रहे थे।

गौरतलब कि पिछले साल 18 सितंबर को उरी में ही चार आतंकियों ने सेना के मुख्यालय पर हमला किया था, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे।

UN में फर्जी तस्वीर दिखाकर फंस गया पाक, भारत को घेरने की चाल नाकाम

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर के उरी में बड़ा आतंकी हमला नाकाम
  • सुरक्षा बलों ने तीनों फिदायीन को मार गिराया है

Source : News Nation Bureau

Terror Attack Folied Uri Terror Attack jammu-kashmir
Advertisment