गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, चार विधायकों ने दिया इस्तीफा

गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिंबडी के विधायक सोमा पटेल और धारी के विधायक जे वी काकडीया सहित चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Congress

गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, चार विधायकों ने दिया इस्तीफा( Photo Credit : फाइल फोटो)

गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिंबडी के विधायक सोमा पटेल और धारी के विधायक जे वी काकडीया सहित चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी ने प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर कब्जा जमाने के लिए नरहरि अमीन को उतारने का फैसला कर कांग्रेस की चिंता को बढ़ा दिया है. गुजरात में एक बार फिर 2017 में हुए अहमद पटेल के राज्यसभा चुनाव जैसे फाइट होने की संभावना साफ नजर आ रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः MP Crisis LIVE Update: नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने उनके आवास पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए तीसरा उम्मीदवार मैदान में उतारे जाने के साथ कांग्रेस की धड़कनें बढ़ गई हैं. कांग्रेस को डर है कि कहीं उसके विधायक भाजपा के पाले में न चले जाएं, इसलिए उसने शनिवार को अपने 14 विधायकों को इंडिगो फ्लाइट से राजस्थान के लिए रवाना कर दिया. वहीं पांच विधायक सड़क मार्ग से राजस्थान के लिए रवाना हो गए. अहमदाबाद हवाईअड्डे से जयपुर जाने वाले 14 विधायकों में लखाभाई भरवाड़ (वीरमगाम), पूनम परमार (सोजित्रा), जिनीबेन ठाकुर (वाव), चंदनजी ठाकुर (सिद्धपुर), रित्विक मकवाना (चोटिला), चिराग कालरिया (जामजोधपुर), बलदेवजी ठाकुर, नाथाभाई पटेल, हिम्मतसिंह पटेल, इंद्रजीत ठाकुर, राजेश गोहिल, अजितसिंह चौहान, हर्षद रिबादिया और प्रद्युम्न सिंह जडेजा शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः आधी रात कमलनाथ को राज्यपाल का निर्देश, कल साबित करें बहुमत

182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में भाजपा के पास 103, जबकि कांग्रेस के पास 73 विधायक हैं. राज्यसभा के उम्मीदवार को जीतने के लिए 37 वोटों की जरूरत होगी. दोनों पार्टियों के पास दो सीटें जीतने के लिए पर्याप्त ताकत है. कांग्रेस को उम्मीद है कि निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी उनके उम्मीदवार के लिए ही वोट करेंगे. राज्यसभा की चार सीटों में से फिलहाल भाजपा के पास तीन और कांग्रेस के पास 1 सीट है.

अब तक गुजरात कांग्रेस के ये विधायक जयपुर आए

1. ऋत्विज मकवाना - चोटिला
2. बडदेवजी ठाकोर - कलोल
3. लाखाजी भरवाड़ - वीरमगाम
4. पूनम परमार - सोजित्रा से
5. हर्षद रिबडिया - विसावदर
6. चिराग कालारिअ - जाम जोधपुर
7. राजेश गोहिल - धंधुका
8. गनिबेन ठाकोर - वाव
9. चंदनजी ठाकोर - सिद्धपुर
10. नाथभाई पटेल - धानेरा
11. हिम्मत सिंह पटेल - बापूनगर
12. अजीतसिंह चौहान - बालासिनोर
13. इंद्रजीत ठाकोर - महुधा
14. कांटी परमार - ठासरा

Source : News Nation Bureau

congress resign MLA
      
Advertisment