Advertisment

'मैं भी चौकीदार हूं' और 'चौकीदार चोर है' के नारे के बीच भारतीय खाद्य निगम चौकीदारों की भर्ती में बड़ा घोटाला

लोकसभा चुनाव में 'चौकीदार चोर है' और ' मैं भी चौकीदार हूं' के गूंज रहे नारे के बीच एक बड़ी खबर आ रही घोटाले की.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
'मैं भी चौकीदार हूं' और 'चौकीदार चोर है' के नारे के बीच भारतीय खाद्य निगम चौकीदारों की भर्ती में बड़ा घोटाला

प्रतिकात्‍मक चित्र

Advertisment

लोकसभा चुनाव में 'चौकीदार चोर है' और ' मैं भी चौकीदार हूं' के गूंज रहे नारे के बीच एक बड़ी खबर आ रही घोटाले की. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम (FCI) में चौकीदारों (Chowkidars) की भर्ती में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है. सीबीआई (CBI) ने अपनी जांच में इसकी पुष्टि भी कर ली है.सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि निजी फर्म ने कई सरकारी एजेंसियों के लिए कर्मचारियों की भर्ती की है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 96 में से कम से कम 14 अभ्यर्थियों का गलत चयन हुआ. मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि क्षेत्रों में हुई भर्ती में भी इसी तरह कंपनी ने गड़बड़ी की.

यह भी पढ़ेंः 5 साल में पीएम नरेंद्र मोदी चौकीदार से चोर बन गए : राहुल गांधी

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक जिस प्राइवेट एजेंसी को सरकारी चौकीदारों की भर्ती का ठेका दिया गया, उसने अयोग्य अभ्यर्थियों को भर्ती कर लिया. CBI की जांच में यह भी पता चला कि इसी एजेंसी के जरिए कई अन्य सरकारी उपक्रमों में भी चौकीदारों की भर्ती हुई. दिल्ली सहित और कई राज्यों में भर्ती घोटाले के खुलने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ेंः 'चौकीदार चोर है' के नारे से हुई पहरेदारों की बदनामी : पीएम नरेंद्र मोदी

दरअसल, भारतीय खाद्य निगम(एफसीआई) की ओर से दिल्ली क्षेत्र में चौकीदारों की भर्ती के लिए एक निजी एजेंसी को 10 अप्रैल 2017 को आउटसोर्स किया गया था. इस एजेंसी का नाम है एस इंटीग्रेटेड सॉल्यूसंस लिमिटेड. कुल 53 पदों के लिए 1.08 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. इसमें 18 फरवरी 2018 को लिखित परीक्षा में 98,771 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए.

यह भी पढ़ेंः देश के 25 लाख चौकीदारों से PM मोदी ने किया संवाद, 10 बड़ी बातें

इसमें तमाम अभ्यर्थी पोस्ट ग्रेजुएड डिग्रीधारी भी रहे. कुल 171 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए और कागजातों के सत्यापन तथा शारीरिक परीक्षण के बाद इसमें से 96 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. जिसमें से 53 का चयन हुआ और 43 को वेटिंग में रख दिया गया. बाद में जब भारतीय खाद्य निगम ने अभ्यर्थियों के चयन में गड़बड़ियां देखी तो सीबीआई को जांच करने के लिए केस भेज दिया.

Source : News Nation Bureau

chowkidar scam Chowkidars chaukidar fci cbi
Advertisment
Advertisment
Advertisment