logo-image

एक और झटका: राहुल गांधी के इस करीबी नेता के खिलाफ वारंट जारी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के राहुल गांधी के करीबी नेता के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है.

Updated on: 11 Oct 2019, 05:15 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी नेता के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है. इससे पहले राहुल गांधी खुद ही अमित शाह को हत्यारोपी कहने के मामले में बुरे फंसे हुए हैं. इस मामले में  राहुल गांधी को अहमदाबाद की कोर्ट से जमानत मिल गई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी के करीबी रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है. गुजरात की अहमदाबाद अदालत ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ एक मानहानि के मामले में समन जारी किया था. इसके अनुसार, सुरजेवाला को समन का जवाब देना और कोर्ट में उपस्थित होना था, लेकिन वह ऐसा नहीं किए. इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है.

वहीं, गुरुवार को सभी मोदी चोर कहने के मामले में अहमदाबाद की एक अदालत में पेश होने के बाद राहुल गांधी ने खुद को निर्दोष बताया था. वह तीन मामलों में कोर्ट में हाजिर होने के लिए गुरुवार से अहमदाबाद में हैं. हालांकि, इस मामले में राहुल गांधी को अहमदाबाद की कोर्ट से जमानत मिल गई है.