Lok Sabha Election 2019: विदर्भ की इन लोकसभा सीटों पर भाजपा कांग्रेस के बीच बड़ी टक्कर

आज महाराष्ट्र के विदर्भ में 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. विदर्भ की इन 7 सीटों पर कुल 116 कैंडिडेट्स अपनी किस्तम आजमा रहें हैं.

आज महाराष्ट्र के विदर्भ में 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. विदर्भ की इन 7 सीटों पर कुल 116 कैंडिडेट्स अपनी किस्तम आजमा रहें हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019: विदर्भ की इन लोकसभा सीटों पर भाजपा कांग्रेस के बीच बड़ी टक्कर

File Pic

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. आज महाराष्ट्र के विदर्भ में 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. विदर्भ की इन 7 सीटों पर कुल 116 कैंडिडेट्स अपनी किस्तम आजमा रहें हैं. नागपुर में सबसे ज्यादा 30 उम्मीदवार हैं. इस सीट पर भाजपा की ओर से जहां केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी तो वहीं कांग्रेस की ओर से नाना पाटोले उम्मीदवारी हैं. वहीं गढ़ चिरौली के चिमूर लोकसभा सीट पर सबसे कम 5 कैंडिडेट्स ही मैदान में हैं.

Advertisment

भंडारा-गोंदिया की लोकसभा सीट पर भाजपा की ओर से सुनील बाबूराव मेढ़े ताल ठोंक रहे हैं तो एनसीपी की ओर से नाना पंचबुधे मैदान में हैं दोनों में कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है. वहीं गढ़चिरौली की चिमूर लोकसभा सीट पर भाजपा की ओर से अशोक नेते मैदान में हैं तो कांग्रेस की ओर से नामदेव डालूजी उसन्दी बात करें चंद्रपुर की तो भाजपा की ओर से केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर हैं, कांग्रेस ने सुरेश धानोरकर को मैदान में उतारा है.

विदर्भ की सबसे मुख्य लोकसभा सीटों में से एक वर्धा सीट पर भाजपा ने डॉ रामदास तडस को उतारा है तो कांग्रेस ने चारुलता टोकस को मैदान में उतारा है दोनों में कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है. वहीं रामटेक सीट पर शिवसेना ने कृपाल तुमने को उतार है तो कांग्रेस ने किशोर गजभिये पर किस्तमत आजमाई है. नागपुर में भाजपा के केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी मैदान में हैं तो कांग्रेस ने उनके मुकाबले के लिए नाना पाटोले को टिकट दिया है.

महाराष्ट्र की 7 लोकसभा सीटों पर कुल 14 हजार 919 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सीटों पर एक करोड़ 30 लाख 35 हजार मतदाता हैं. यहां के वोटर्स के लिए 44 हजार ईवीएम मशीनों और 20 हजार वीवीपैट मशीनों की व्यवस्था की गई है. इन बूथों पर कुल 73 हजार 837 कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया में लगाए गए हैं.

कुल मतदाताओं की संख्या

वर्धा- यहां पर 2026 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 41 हजार हैं.
रामटेक - रामटेक में 2364 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.यहां कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 21 हजार हैं.
नागपुर - यहां पर 2065 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 60 हजार है.
भंडार-गोंदिया - भंडारा-गोदिया में कुल 2184 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इस लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या18 लाख 8 हजार है.
गढ़चिरोली-चिमूर - यहां पर 1881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, यहां पर कुल 15 लाख 80 हजार मतदाता हैं.
चंद्रपुर - चंद्रपुर में 2193 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 8 हजार है.
यवतमाल-वाशिम - यहां पर 2206 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, लोकसभा की इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 14 हजार है.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections lok sabha election 2019 Union Minister Nitin Gadkari़ lok sabha chunav 2019 11th April voting elections in 20 states 11th April elections seats in first phase Nagpur Lok Sabha Seat
      
Advertisment