logo-image

दिशा सालियान के साथ हैवानियत हुई थी, न्यूज नेशन पर चश्मदीद का बड़ा खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत भी मिस्ट्री बनी हुई है. बताया जाता कि दिशा सालियान ने सुसाइड किया था. वहीं, दिशा और सुशांत सिंह राजपूत के मौत को साथ जोड़कर भी देखा जा रहा है कि कहीं ना कही दोनों के मामले में कनेक्शन है

Updated on: 20 Sep 2020, 08:37 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर घमासान मचा है. देश में करण जौहर की पार्टी की जांच की मांग की जा रही है. अंडरवर्ल्ड ड्रग्स रैकेट का बॉलीवुड कनेक्शन सामने आ रहा है. DEA की रिपोर्ट से बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत भी मिस्ट्री बनी हुई है. बताया जाता कि दिशा सालियान ने सुसाइड किया था. वहीं, दिशा और सुशांत सिंह राजपूत के मौत को साथ जोड़कर भी देखा जा रहा है कि कहीं ना कही दोनों के मामले में कनेक्शन जरुर है. तो आज न्यूज नेशन पर दिशा सालियन के साथ उस रात क्या हुआ. दिशा की मौत कैसे हुई इन सबका खुलासा चश्मदीद ने किया.

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान का मंगेतर रोहन रॉय मिले तो जूते से मारूंगा. दिशा का मंगेतर जुर्म के वक्त मेरे साथ था. 
दिशा सालियान को मैं पहले से नहीं पहचानता था. रोहन रॉय चुपचाप बगल के कमरे में बैठा था : चश्मदीद 

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

सामूहिक बलात्कार का केस है दिशा सालियान का केस, निर्भया केस जैसा है : रेखा अग्रवाल, एडवोकेट
दिशा सालियान के मां-बाप से गुजारिश है कि आप आगे आएं और बेटी के न्याय के लिए लड़ें : रेखा अग्रवाल, एडवोकेट
आपलोग चुप्पी तोड़िए, आपको आगे आना बहुत जरूरी है : रेखा अग्रवाल, एडवोकेट
आपको डरना नहीं है पूरा देश आपके साथ है : रेखा अग्रवाल, एडवोकेट

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

बॉलीवुड में आने वाले नए कालाकारों को नशेड़ी बनाया जाता है : मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली विधानसभा सदस्य

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

बॉलीवुड नशे से ग्रस्त है, लेकिन बड़ा सवाल है कि इनको ड्रग्स कौन सप्लाई करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली विधानसभा सदस्य

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

अगर सुशांत मामले को आत्महत्या मानकर बंद कर दिया जाता तो ये नए खुलासे सामने नहीं आते : मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली विधानसभा सदस्य

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

उनका लगता है कि मुंबई पुलिस उनके जेब में है, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी : मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली विधानसभा सदस्य

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

यह मामला ड्रग्स से जुड़ा हुआ है, हमने कभी भी हवा में बात नहीं की है, कोर्ट ने भी मेरी बात मानी है : मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली विधानसभा सदस्य

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

पार्टी में म्यूजिक तेज से बज रहा था, इसकी वजह से दिशा की आवाज बाहर नहीं आई : चश्मदीद
रेप के आरोपियों में सारे रसूख वाले थे : चश्मदीद
4 में से एक मंत्री के सिक्योरिटी गार्ड था : चश्मदीद
जुर्म में दिशा का एक नजदीकी फ्रेंड भी था : चश्मदीद
मंत्री के गार्ड को देखूंगा तो पहचान लूंगा : चश्मदीद
मंत्री के बारे में नहीं बोल सकता हूं : चश्मदीद

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

दिशा केस में न्यूज नेशन ने दिशा दिया है, चश्मदीद आने वाले समय में इस केस को नई दिशा देगा : मृत्युंजय कुमार सिंह, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

दिशा केस को देख कर ऐसा लग रहा है कि किसी ने उसे ऊपर से फेंका है : अंबर जैदी, फिल्म निर्माता और निर्देशक
दिशा मामले में मुंबई पुलिस लीपापोती कर रही है : अंबर जैदी, फिल्म निर्माता और निर्देशक

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

जिस तरह से मुंबई पुलिस इस चीज को दबाने की कोशिश की अगर मीडिया न होता तो इसका खुलासा नहीं होता : प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

दिशा के साथ ऐसा हुआ है, उसकी जांच होना चाहिए : अंबर जैदी, फिल्म निर्माता और निर्देशक
दिशा मामले में मुंबई पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही है : अंबर जैदी, फिल्म निर्माता और निर्देशक
दिशा केस में यह देखने को मिल रहा है कि पुलिस से ज्यादा खुलासे लोगों ने कर दिया है : अंबर जैदी, फिल्म निर्माता और निर्देशक

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

आज भी मेरी आंखों में आंसू आज रहा है : चश्मदीद
दिशा मैम के साथ बहुत गलत हुआ : चश्मदीद

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

अगर हमलोग ऊपर से कोई चीज गिराते हैं तो गुरुत्वाकर्षण बल के आधार पर वह सीधे जमीन पर गिरेगा, हो सकता है कि किसी चीज से टकरा गई होगी दिशा : अमरनाथ मिश्रा

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

इस केस की जांच सीबीआई, मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस कर रही है : वेद भूषण, रिटायर्ड एसीपी दिल्ली
सीबीआई सिर्फ करप्शन की डायरेक्ट जांच करती है : वेद भूषण, रिटायर्ड एसीपी दिल्ली

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

पार्टी के बाद एक लड़की छत से कूद जाती है ऐसा उसने क्यों किया इसके बारे में पूरा देश जानना चाहता है : प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

सीबीआई को जब महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस सपोर्ट नहीं कर रही है : प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

मैं न्यूज नेशन को बधाई देता हूं जो काम मुंबई पुलिस को करना चाहिए था वह आज मीडिया कर रहा है : प्रियंका राणा, सामाजिक कार्यकर्ता

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

अगर सीबीआई जांच कर रही है तो हमें उसपर विश्वास करना चाहिए : विकास गुप्ता, वकील सुप्रीम कोर्ट

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

दीप अजमेरा के घर नहीं जाती पुलिस, आखिर पुलिस इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर दी.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

कुछ लोग सामने आना चाहते थे, लेकिन डर की वजह से बाहर नहीं आ रहे थे- गणेश

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

दीप अजमेरा के जाने के लिए सभी को माना किया गया है. चाहे वह मीडिया क्यों ना हो- सिक्योरिटी गार्ड

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

बातचीत कुछ नहीं हुआ है. 9वीं मंजिल पर रहते है दीप अजमेरा. उनका काम वाली बोली थी मत आओ कोई नहीं है. किसी को मत भजना- सिक्योरिटी गार्ड

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

'सुसाइड का एंगल नहीं दिख रहा. कोई पार्टी कर रहा है वह कैसे सुसाइड कर सकता है. पुलिस ने बहुत बड़ी लापरवाही है'

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा है. केस को दबाने की कोशिश की गई है. दिशा सालियान साथ ही सीबीआई जांच की मांग की. 


calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

बांद्रा स्टेशन का सीसीटीवी फूटेज देखिए मैं रो रहा था. मैं सोच रहा था. एक बेटी के साथ इतनी हैवानियत कैसे कर सकते है- चश्मदीद

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

जिया खान केस का खुलासा हो गया होता. तो सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान के साथ ये हादसा ना होता- राबिया

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

लोकल पुलिस इस तरह के मामले में जल्दी रिपोर्ट बना देती है. क्योंकि उनको डर होता है कि जांच करेंगे. घरों के बच्चे सामने आएंगे तो दिक्कत होती इसलिए जांच को जल्दी बंद कर देते है- संजीव 

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

दिशा का फोन पुलिस ने आपने पास रखा. ये जानने के लिए पुलिस को ये पता करना चाहिए. आखिर यूके जो फोन किया था. क्या वह दोस्त NRI है- संजीव

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

दाल में काल नहीं दाल पूरी काली है, सुशांत को जब मारा गया. वह चश्मदीद थी. वह कहां है. रोहन रॉय और आनंदी धवन दोनों गायब है- सुनील शुक्ला


calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

पुलिस ने जिया केस में लापरवाही बरती. उसने कोई जांच नहीं की- राबिया

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

पुलिस का काम है पहले मौत के मामले को शक के निगाह से देखें. मुंबई पुलिस ने पाप किया है- विक्रम सिंह


calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

पैसा सबसे बुरी चीज है. पैसा पुलिस को दबा सकती है, बॉलीवुड उनका साथ दे रहा है. पुलिस माफियाओं को बचा रही है- मनोज तिवारी


calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

सभी जानते है कि जिया की सूरज पंचोली से लड़ाई थी- मनोज तिवारी

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

जिया के केस में आने से पहले आने से पुलिस ठान लिया था. सुसाइड है. पुलिस अगर जिया मामले की जांच सही से करती तो दिशा, सुशांत की मौत नहीं होती- जिया की मां

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

इस तरह खतरा लेकर न्यूज नेशन केस में तथ्य निकाल रही है उसका मैं धन्यवाद करता हूं, इससे जांच एजेंसियों को आसानी होगी- मनोज तिवारी

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

मैंने शुरू से ये बात कही दिशा सालियान और सुशांत सिंह केस से जुड़ा हुआ है. सीबीआई की जांच के बयान का इंतजार है- मनोज तिवारी

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

रात के साढ़े बारह बजे के बाद एक बंदा बोलता है उठो. हमें ले जाकर एक कमरे में डाल दिया. बोला कुछ प्रॉब्लम हुआ है- चश्मदीद

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

मीडिया ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है. किसी की भी बात पर भरोसा कर सवाल करने लगती है. नितेश राणे सुरक्षा क्यों नहीं दिलवाते- विक्रम

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

चश्मदीद को खतरा है. वह बताए किस बात का खतरा है. वह बताए किस चीज से खतरा है- विक्रम

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान के परिवार को मालूम ही नहीं था कि ये हत्या है- मानवी

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र पुलिस सारे मामले को दबाना चाहती है. क्या दबाया जा रहा है ये तो वहीं जानते है. इस राज से सरकार हिल सकती है.क्या इसीलिए दबाया जा रहा है- सिरसा

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

जो मुझे पार्टी में लेकर गया था. वह मिसिंग है. मुझे न्यूज से पता चला पार्टी में छोटी लड़की थी. मैं बता दूं पार्टी में कोई लड़की नहीं था- चश्मदीद

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

मैं 09.30 बजे पार्टी में पहुंचा था. पार्टी में 10 से 12 लोग पार्टी में शामिल थे. मैं नाम नहीं बताऊंगा. पार्टी में मैं अपने दोस्त के साथ गया था. मेरा दोस्त अभी लापता है- चश्मदीद


calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

हर एक सुसाइड हत्या नहीं होती, देश में सैकड़ों लोग सुसाइड करते है. एडीआर की रिपोर्ट देख ले- बृजभषण सिंह

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

सुशांत केस में सीबीआई ने कोई बयान जारी नहीं किया. दिशा केस में ये चश्मदीद अब सामने आया है

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान मामले में कोई रिकॉर्ड नहीं है, फाइल को डिलीट कर दी गई- मानवी

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

दिशा ने सुशांत को कोई राज बता दिया था. जिसकी वजह से परेशान था. सुशांत ने रिया को सब कुछ बता दिया था- मानवी

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

वो हुआ है 11 बजे के पहले, मैं सीबीआई के सामने आने को तैयार हूं- चश्मदीद


calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

शिखरे ने पुलिस को झूठ बोलकर बुलाया. बोला मेरी जान को खतरा है.


calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

अपने घर के खिड़की पर मौजूद हैं हिमांशु शिखरे. उसके घर से पुलिस ने न्यूज नेशन की टीम को हटाया.


calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

रिया के साथ क्यों खड़ी है मुंबई पुलिस और सरकार, कंगना जो सच्चाई के लिए लड़ रही हैं उसके खिलाफ कार्रवाई होती है- प्रियंका


दिशा सालियान के फ्लैट से गिरने का क्या कारण है- प्रियंका

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

कंगना ने जब ये चीजे हाईलाइट कि है तभी से महाराष्ट्र सरकार बौखलाई हुई है- प्रियंका

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के रिपोर्टर को हटाना गलत है. दिशा सालियान केस की जांच होनी चाहिए-  आरसी सिंह

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

मुझे भी मेरी जान को खतरा है. मैं पूरी सच्चाई सामने लाऊंगा. लोगों के हैवानियत के सामने डर था. शर्म आ रही थी- चश्मदीद

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

मेरे दोस्त को पार्टी में दिशा सालियान ने गले लगाया था- चश्मदीद

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

पुलिस जब हिमांशु शिखरे के घर पहुंची. तो वह खिड़की से झांक रहा था.

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

हिमांशु के घर पुलिस दौड़ती हुई पहुंची. दोनों सिपाही हांफ रहे थे. 

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

हिमांशु शिखरे कौन सा वीआईपी है जिसके लिए पुलिस भागते हुए उसके घर आए. कंट्रोल रुम से उन पुलिस वालों को हिमांशु के घर पहुंचे के लिए. 

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

12 लोगों का नाम नहीं बताउंगा- चश्मदीद

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

मैं वेज हूं मैं तो बाहर खाउंगा-पार्टी में जाने से पहले हमने ड्रिंक नहीं किया था. 

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

हिमांशु शिखरे के घर से न्यूज नेशन के रिपोर्टर को पुलिस हाटा रही है.

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

दिशा मैडम की कोई लेडिज मैडम दोस्त थी. हॉल में सोफा सेट था- चश्मदीद

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

सुशांत सिंह राजपूत केस का खुलासे का पूरा बिहार इंतजार है - रवि किशन

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के पास अगर सबूत है तो जांच जरूर होनी चाहिए, अबतक एजेंसियां मामले में संज्ञान ले चुकी होंगी- रवि किशन

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

मैं सत्य के साथ खड़ा हूं चाहे मेरी जान चली जाए- रवि किशन

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

देश में जिसने भी किया उसका बचना मुश्किल है. ये मोदी जी की सरकार है सब पर कार्रवाई होगी-रवि किशन

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

मुंबई पुलिस दिशा केस में जांच करेगी. 100 नंबर का केस रिकॉर्ड होते है. सारी एजेंसियों को एक्शन लेना चाहिए- रवि किशन

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

दिशा सालियन की मौत के बाद हिमांशु शिखरे डर हुआ है. उसने घर पर लाल कपड़ा टांगा है. घोड़े की नाल टांगी है.

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान के मंगेतर को सामने आकर बयान देना चाहिए, कहां गायब है उसका पता चलना चाहिए- संजना

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

पार्टी में शामिल लोगों से पूछताछ होनी चाहिए- राव

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

पुलिस ने दिशा केस की सही जांच नहीं की- रामदास आठवले

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

मुंबई पुलिस ने दिशा केस में सही जांच नहीं की है. सुशांत सिंह  राजपूत केस से जुड़ा है- रामदास आठवले

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

पार्टी में मौजूद लोगों से पूछताछ करना चाहिए था, पुलिस ने ऐसा क्यों नहीं किया- मानवी

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान केस में केवल बयान लिया गया है. जांच नहीं की गई है. रोहन रॉय सब कुछ जानते है.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

क्या दिशा सालियान को पुस किया गया जान देने के लिए?

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

रोहन रॉय दिया सालियान का मंगेतर हैं. उसका कोई अता पता नहीं है. वह कहां है किसी को पता नहीं.

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

चश्मदीद ने बताया की उसकी जान को खतरा है.


calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

किसी के दोस्त की मौत हो जाए और उसका दोस्त बाहर ना आए, इस मामले में शक पैदा करता है- संजीव 

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

ऊपर से कोई अगर बॉडी गिरती है, तो जो हवा चल रही थी. अगर बॉडी को दूर फेंका जाए तो दूर जाएगी- संजीव 

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

मेरा दोस्त अभी मिसिंग है, उसका कुछ पता नहीं है- चश्मदीद

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

पार्टी को जाना है दिशा सालियान को कुछ हुआ. उस बिल्डिंग में राइट साइड में लिफ्ट है- चश्मदीद

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

8 तारीख हो हम यहां पहुंचे. अपने दोस्त के साथ. मेरा दिशा सालियान से कोई कनेक्शन नहीं था- चश्मदीद

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान के दोस्त और पार्टी में मौजूद हिमांशु शिकरे अपने घर में मौजूद है, लेकिन सवालों का जवाब नहीं दे रहा. साथ घर से बाहर भी नहीं आ रहा है.

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

हिमांशु शिकरे ने दिशा सालियान केस में अबतक क्यों नहीं बोला-?

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

हिमांशु शिखरे उस पार्टी में मौजूद था.

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

सुशांत सिंह राजपूत की मर्डर मिस्ट्री क्या है. दिशा सालियान की मौत के बाद बेहद परेशान थे. वह अपनी बहन के सामने रोये भी थे. सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था, वो लोग मुझे फंसा देंगे. 

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

सीबीआई ने जब पुलिस से दिशा सालियान केस की फाइल मांगी, तो पुलिस ने बताया फाइल डिलीट हो गई.

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

रेजेंट गैलेक्सी के कंपाउंड के बाहर दिशा सालियान का शव मिलता है

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

पुलिस की आदत है बॉलीवुड के सितारों की मौत को सुसाइड घोषित करना, आसान लगता है आपको- अंबर जैदी

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

दिशा के शरीर पर कपड़े नहीं थे. बड़े लोगों को बचाया जा रहा है- अंबर जैदी

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

मुंबई पुलिस दिशा केस में लगी हुई है- 

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

क्या दिव्या भारती की तरह इस केस को भी सुसाइड मान लिया जाए?

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

सारे फैक्ट दिशा की हत्या की तरफ इशारा कर रहे है- संजीव 

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

दिशा पार्टी शुरू होने से पहले अपने दो दोस्तों से बात करती है. तो नहीं लगता वह सुसाइड करने जा रही हैं- संजीव

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत का गहरा फैक्टर है-संजीव 

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

सीबीआई को इस पूरी रिपोर्ट को देखनी चाहिए.

calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान की मौत को मुंबई पुलिस बंद कर चुकी है. 

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

मुंबई पुलिस ने दिशा की मौत केस को महज 2 दिन में बंद कर दिया गया.

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

पुलिस की थ्योरी दिशा सालियान के सुसाइड के बारे में क्या कहती है.


 

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

रेजेंट गैलेक्सी में दिशा सालियान रहती थी. 14 वीं मंजिल पर रहती थीं.

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

सेलिब्रेटी मैनेजर थीं दिशा सालियान. भारती, सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थी.

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान की मौत का चश्मदीद न्यूज नेशन पर उस रात का सारा सच बताएगा.

calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थीं- मृत्युंजय

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान और सुशांत सिंह केस में मुंबई पुलिस संदिग्ध के घेरे में है- मृत्युंजय

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

सुसाइड चंद्रशेखर आजाद ने भी किया था. उन्होंने सोचा अंग्रेजों की गोली मरने से अच्छा है, खुद की गोली से मरना- मृत्युंजय

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

केस को दूसरी तरफ डायवर्ड कर दे, तो ये केस सुसाइड नहीं बनाता- रमेश

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान की मौत सुसाइड ही लगता है-रमेश कुमार

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

वो रात बहुत गंदी थी. उस रात को मैं भूल नहीं सकता. दिशा के साथ बहुत गलत हुआ था- चश्मदीद

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

सुशांत सिंह राजपूत दिशा सालियान की मौत से परेशान थे.

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान की मौत किन हालात में हुई.

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान की मौत का राज पूरा देश जानना चाहता है. क्या पार्टी के अंदर कोई नेता मौजूद था. इस पर न्यूज नेशन एक-एक खुलासा करेगा.

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

क्या दिशा सालियान का केस भी सीबीआई के पास जाएगा?

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान की मौत के बाद उनका मंगेतर राहुल क्यों सामने नहीं आया है.

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

सीबीआई ने अभी तक साफ नहीं किया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है या उनकी हत्या हुई है.

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

8 जून को दिशा सालियान की मौत और सुशांत केस आपस में जुड़े थे.