मणिपुर विधानसभा के पास एक धमाका हो गया है. इस धमाके में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हो गए हैं. धमाके के बाद मौके पर सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है. मणिपुर विधानसभा भवन के पास संदिग्ध उग्रवादियों ने शुक्रवार को सीआरपीएफ दल पर बम से हमला कर दिया जिसमें बल के दो जवान जख्मी हो गए.
पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि थन्गमीबन लीलासिंग खोंगनान्गखोंग स्थित विधानसभा भवन के पास गश्त ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के कर्मियों पर संदिग्ध उग्रवादियों ने शाम पांच बजकर 20 मिनट पर बम फेंका. घायल सीआरपीएफ कर्मियों को क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) अस्पताल ले जाया गया. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो