अमेरिकी कांग्रेस का बड़ा फैसला: तिब्बत और आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के समर्थन में पारित किया ऐतिहासिक विधेयक

धर्मशाला में निर्वासित तिब्बती समुदाय की केंद्रीय तिब्बतियन प्रशासन ने अमेरिका में पारित विधेयक को तिब्बतियों के लिए अब तक का बड़ा पुरस्कार करार दिया है.  धर्मगुरु दलाईलामा के समर्थन में लैंडमार्क बिल पारित हुआ है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Dalai Lama

दलाई लामा( Photo Credit : फाइल फोटो)

धर्मशाला में निर्वासित तिब्बती समुदाय की केंद्रीय तिब्बतियन प्रशासन ने अमेरिका में पारित विधेयक को तिब्बतियों के लिए अब तक का बड़ा पुरस्कार करार दिया है.  धर्मगुरु दलाईलामा के समर्थन में लैंडमार्क बिल पारित हुआ है. जिससे उम्मीद जगी है कि तिब्बत में तिब्बत की वन संपदा, संस्कृति व तिब्बती समुदाय के अधिकारों को मजबूती मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय दबाव से तिब्बत में तिब्बत की वन संपदा की रक्षा चीन से हो सकेगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः ब्रिटिश PM को भारत नहीं आने देना चाहते किसान, UK सांसदों को लिखेंगे पत्र

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (CTA) के अध्यक्ष डॉ. लोबसांग सांगे ने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि तिब्बती नीति और समर्थन अधिनियम इस बात को आधिकारिक बनाता है कि अमेरिकी नीति दलाई लामा के पुनर्जन्म के संबंध में निर्णय मौजूदा दलाई लामा (तिब्बती आध्यात्मिक गुरु) की अथॉरिटी के भीतर विशेष रूप से हैं. उन्होंने कहा कि चीनी सरकार के अधिकारियों के किसी भी हस्तक्षेप की परिणिती गंभीर प्रतिबंधों के रूप में होगी और अमेरिका में इसे अस्वीकार्य माना जाएगा. TPSA अप्रोप्रिएशन बिल का हिस्सा था, जिस पर बहस हुई और उसे पारित किया गया.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज करेंगे कैबिनेट के साथ मीटिंग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

सांगे ने एक ट्वीट में कहा कि मैं पिछले पांच दिनों से वाशिंगटन DC में हूं और आखिरकार प्रयासों को फलीभूत होते देखका अच्छा लग रहा है. सांगे ने कहा कि TPSA पास करके, अमेरिकी कांग्रेस ने अपना संदेश जोर शोर से और स्पष्ट रूप से भेजा है कि अमेरिका के लिए तिब्बत एक प्राथमिकता है और वह दलाई लामा और CTA के लिए अपना समर्थन जारी रखेगा. यह तिब्बती लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

Source : News Nation Bureau

Tibet दलाई लामा Tibet Religious leader Dalai Lama Donald Trump तिब्ब्त डोनाल्ड ट्रंप US bill
      
Advertisment