/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/24/cbicase-30-5-48.png)
प्रतीकात्मक तस्वीर
सीबीआई अफसरों में आपसी घमासान के बीच निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है. इसके बाद नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है. अगले आदेश तक वहीं सीबीआई का संचालन करेंगे. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मध्यरात्रि में यह फैसला लिया. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद दो बजे तक निदेशक और विशेष निदेशक कार्यालय में भी किसी की भी आवाजाही नहीं होगी. वहीं, सीबीआई मुख्यालय में छापेमारी जारी है.
M Nageshwar Rao appointed interim CBI director with immediate effect pic.twitter.com/3D2hJIWqQG
— ANI (@ANI) October 24, 2018
आधिकारिक बयान में कहा गया, "मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने यह मंजूरी दी है कि वर्तमान में सीबीआई के संयुक्त निदेशक के तौर पर काम कर रहे एम. नागेश्वर राव सीबीआई निदेशक के कर्तव्यों व कार्यो की देखरेख करेंगे और वह तत्काल प्रभाव से प्रभार संभाल लेंगे." यह फैसला अस्थाना के मंगलवार को सभी पर्यवेक्षी प्रभार से हटाए जाने के बाद आया है.
सरकारदेशकेप्रमुखजांचएजेंसीकेशीर्षअधिकारियोंकेबीचयुद्धसेनाराजदिखरहीहैजिसकेबादउनकीओरसेयहकार्रवाईकीगई. आलोकवर्माकीनियुक्तिसीबीआईनिदेशककेरूपमेंदोसालकेलिएहुईथीऔरउनकाकार्यकालइससालदिसंबरमेंखत्महोरहाहै.
सीबीआईनेमंगलवारकोअपनेउपपुलिसअधीक्षकदेवेंद्रकुमारकोनिलंबितकरदिया.देवेंद्रकुमारकोसोमवारकोरिकॉर्डमेंफर्जीवाड़ेकेलिएगिरफ्तारकियागयाथा.देवेंद्रनेयहफर्जीवाड़ामांसनिर्यातकमोईनकुरैशीकेखिलाफआरोपोंकीजांचकेदौरानरिकॉर्डमेंकियाथा.
There will be no movement of officials or files at CBI Director's office and CBI Special Director Rakesh Asthana's office till 2 pm today: CBI sources
— ANI (@ANI) October 24, 2018
यह भी पढ़ें : सीबीआई (CBI) रिश्वतकांड: राकेश अस्थाना को दिल्ली HC से राहत, 29 अक्टूबर तक गिरफ्तारी पर रोक
इससे पहले मंगलवार को केंद्रीयजांचब्यूरो (CBI) नेअपनेडीएसपीदेवेंद्रकुमारकोनिलंबितकरदिया था. डीएसपीदेवेंद्रकुमारकोसातदिनोंकेलिए CBI कीहिरासतमेंभीभेजागया. मांसकारोबारीमोइनकुरैशीकेखिलाफआरोपोंकीजांचकेदौरानदस्तावेजोंसेछेड़छाड़करनेकेआरोपमेंदेवेंद्रकोसोमवारकोगिरफ्तारकियागयाथा. CBI केएकअधिकारीनेकहा, "देवेंद्रकुमारकोड्यूटीसेनिलंबितकरदियागयाहै."
यह भी पढ़ें :सीबीआई रिश्वतकांड: CBI के डीएसपी देवेंद्र निलंबित, दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने का आरोप
धनशोधनऔरभ्रष्टाचारकेविभिन्नमामलोंकासामनाकररहेकुरैशीकेखिलाफमामलेकीजांचकररहेकुमारकोदस्तावेजोंसेछेड़छाड़करनेकेआरोपमेंसोमवारकोगिरफ्तारकियागयाथा. CBI नेरविवारकोअपनेविशेषनिदेशकराकेशअस्थाना, कुमारऔरदोअन्यलोगोंकेखिलाफप्राथमिकीदर्जकीथी. एकअदालतनेकुमारकोसातदिनोंकीपुलिसहिरासतमेंभेजदियाहै. CBI नेआरोपलगायाकिदिसंबर 2017 औरइसवर्षअक्टूबरमेंकमसेकमपांचबाररिश्वतलीगई.
यह भी पढ़ें : CBI पर भ्रष्टाचार के दाग, FIR रद्द कराने दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे स्पेशल निदेशक राकेश अस्थाना
गुजरातकाडरकेभारतीयपुलिससेवाके 1984 बैचकेअधिकारीअस्थानापरकुरैशीमामलेमेंजांचकासामनाकररहेएकव्यापारीसेजांचमेंराहतदेनेकेलिएदोकरोड़रुपयेरिश्वतलेनेकाआरोपहै. इसमामलेकीजांचअस्थानाकेनेतृत्वमेंगठितएकविशेषजांचदल (एसआईटी) कररहाथा.
यह भी पढ़ें : CBI रिश्वत कांड में छुट्टी पर भेजे गए अस्थाना और वर्मा, IPS नागेश्वर राव बनाए गए अंतरिम निदेशक
Source : News Nation Bureau