सिक्किम में भारत-चीन गतिरोध के बीच भूटान ने चीन को डिमार्श जारी करते हुए डोकलाम स्थित जोंपलरी में सैनिक कैंप की तरफ सड़क निर्माण को रोकने के लिये कहा है।
भारत में भूटान के राजदूत वेत्सोप नामग्येल ने कहा कि, 'हमने चीन के राजनयिक मिशन के ज़रिये उसे डिमार्श जारी किया है... हाल ही में चीन की सेना ने भूटानी सेना के शिविर की दिशा में सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया है, जो दोनों देशों के बीच समझौते का उल्लंघन है...'
वेत्सोप नामग्येल ने कहा, 'डोकलाम (जिसे डोंगलांग के नाम से भी जाना जाता है) एक विवादित क्षेत्र है और भूटान का चीन के साथ लिखित समझौता है कि सीमा मुद्दे का अंतिम समाधान लंबित रहने तक इलाके में शांति एवं सौहार्द कायम रहना चाहिए..." भूटानी राजदूत ने कहा, हमने चीन से कहा है कि यथास्थिति कायम रखने के लिए वह निर्माण कार्य को तुरंत रोक दे....'
उन्होंने कहा, 'हमने चीन से सड़क निर्माण रोकने के लिये कहा है।'
और पढ़ें: भीड़ की हिंसा पर बोले पीएम मोदी, गाय के नाम पर हत्या बर्दाश्त नहीं
दूसरी तरफ भूटान के साथ चल रहे विवाद पर चीन ने भारत पर आरोप लगाया है कि वो एक 'छुपा एजेंडा' लेकर चल रहा है।
इधर भारत पर तंज़ करते हुए चीन ने कहा है कि भूटान एक प्रभुता संपन्न देश है और भारत को बोलने की ज़रूरत नहीं है।
डिमार्श का प्रयोग राजनयिक क्षेत्र में किसी मुद्दे पर कड़ा विरोध जताने के लिये किया जाता है।
और पढ़ें: सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच आर्मी चीफ बिपिन रावत करेंगे बॉर्डर का दौरा
Source : News Nation Bureau