logo-image

भूपेंद्र पटेल को चुना गया गुजरात का नया मुख्यमंत्री

भूपेंद्र पटेल को चुना गया गुजरात का नया मुख्यमंत्री

Updated on: 12 Sep 2021, 05:05 PM

गांधीनगर:

भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र पटेल को रविवार को गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुना गया। उन्होंने विजय रूपाणी की जगह ली, जिन्होंने शनिवार को अचानक इस्तीफा दे दिया था।

अहमदाबाद के घाटलोदिया से विधायक पटेल पहले अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष थे।

रूपाणी, जिन्होंने शनिवार को अपना इस्तीफा दे दिया, उन्होंने कारणों के बारे में अटकलों को दूर करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत को इस्तीफा देने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं भाजपा का एक वफादार सिपाही हूं और मैंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है। किसी ने भी मुझसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा है। मैं संगठन को मजबूत करने के लिए काम करूंगा या पार्टी नेतृत्व मुझे जो भी भूमिका देगा।

राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 के अंत तक होने हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.