Advertisment

छग के लिए 3 फरवरी बड़ा दिन, मिलेंगी सौगातें

छग के लिए 3 फरवरी बड़ा दिन, मिलेंगी सौगातें

author-image
IANS
New Update
Bhupeh Baghel

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

छत्तीसगढ़ के लिए तीन फरवरी यानी गुरुवार का दिन बड़ा दिन रहने वाला है क्योंकि इस दिन यहां चार बड़ी योजनाओं की शुरूआत हो रही है। यह योजना जहां गरीब मजदूरों को आर्थिक मदद मुहैया कराएगी, तो युवाओं को जोड़ने का काम करेगी, इसके साथ ही आमजन को गौरव का भान कराने वाली रहेंगी।

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज के मैदान में गुरुवार को सांसद राहुल गांधी राज्य शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ करेंगे, साथ ही महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले सेवाग्राम तथा छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का भूमिपूजन करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगभग साढ़े तीन घंटे के रायपुर प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरा गांधी चार प्रमुख सौगातें देने वाले हैं। यह वे सौगातें हैं जिनकी पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी, जिस पर अमल की शुरूआत गुरुवार से होगी।

बताया गया है कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत साढ़े तीन लाख से ज्यादा ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को तीन किश्तों में प्रति वर्ष छह हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना से चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी और पुरोहित जैसे पौनी-पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक तथा समय-समय पर नियत अन्य वर्ग भी पात्र होंगे।

वहीं नवा रायपुर में सेवाग्राम का भूमिपूजन होगा, यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए वर्धा के सेवाग्राम आश्रम की तर्ज पर होगा, जो आधुनिक भारत के तीर्थ के रूप में हेागा। सेवाग्राम गांधी जी के विचार, चिंतन दर्शन और गांधीवाद के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। सेवा-ग्राम के निर्माण में मिट्टी, चूना, पत्थर जैसी प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग करते हुए किया जाएगा।

इसके अलावा रायपुर के माना में स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में नई दिल्ली इंडिया गेट की तर्ज पर स्थापित की जाने वाली छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखी जाएगी। शहीदों के सम्मान में स्थापित की जा रही छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति अनवरत प्रज्जवलित रहेगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के युवाओं को संगठित कर उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में करने, उनमें नेतृत्व क्षमता के विकास के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जा रहे हैं, ताकि युवा इस क्लब में शामिल होकर रचनात्मक कार्यों से जुड़ सकें। इसके तहत प्रदेश में 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब गठित करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। प्रत्येक क्लब में 20 से लेकर 40 तक युवा शामिल होंगे। जिनकी आयु 15 से 40 वर्ष के बीच हो। इन क्लबों को हर तीन वर्ष में 25-25 हजार रुपए के मान से वर्षभर में एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी। ये क्लब सांस्कृतिक और खेलकूद की गतिविधियों के साथ राज्य के विकास में योगदान देंगे। युवा मितान क्लब योजना के संचालन के लिए राज्य स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समिति गठित की गयी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment