IIT BHU में शुरू होगी 'आदर्श बहू' की ट्रेनिंग, तीन महीने में बनें परफेक्ट बहू, जानें पूरी डिटेल्स

डॉक्टर, टीचर , इंजीनियर , वकील को के कोर्स के बारे में आपने सुना तो होगा लेकिन क्या आपने कभी आदर्श बहु कोर्स के बारे में सुना है?

डॉक्टर, टीचर , इंजीनियर , वकील को के कोर्स के बारे में आपने सुना तो होगा लेकिन क्या आपने कभी आदर्श बहु कोर्स के बारे में सुना है?

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
IIT BHU में शुरू होगी 'आदर्श बहू' की ट्रेनिंग, तीन महीने में बनें परफेक्ट बहू, जानें पूरी डिटेल्स

तीन महीने में बनें परफेक्ट बहू (फाइल फोटो)

डॉक्टर, टीचर , इंजीनियर , वकील को के कोर्स के बारे में आपने सुना तो होगा लेकिन क्या आपने कभी आदर्श बहु कोर्स के बारे में सुना है? जी हां, देश के जाने-माने शैक्षिक संसथान IIT काशी हिंदू विश्वविद्यालय लड़कियों को आदर्श बहू बनने की ट्रेनिंग देगा। ये कोर्स करीब तीन महीने का ही। यंग स्किल इंडिया के सीईओ नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि समाज में बढ़ती परेशानियों और समस्याओं को देखते हुए इसकी शुरुआत की जा रही है। यह कोर्स 'डॉटर्स प्राइड - बेटी मेरा अभिमान' के तहत तैयार किया गया है।

Advertisment

आईआईटी बीएचयू का स्टार्ट अप यंग स्किल्ड इंडिया आदर्श बहु बनने की ट्रेनिंग देगा। तीन महीने में लड़कियों को आदर्श बहु बनने के साथ समस्याओं से कैसे निपटा जाए इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें बताया जाएगा कि शादीशुदा जीवन को कैसे ठीक किया जाए। लड़कियों को उनका आत्मविश्वास, इंटरपर्सनल स्किल, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल, स्ट्रेस हैंडलिंग, मैरिज स्किल के साथ कंप्यूटर और फैशन के बारे में बताया जाएगा।

Source : News Nation Bureau

BHU IIT Ideal daughter in law
      
Advertisment