बीएचयू में 'मी नाथू राम गोडसे बोलतोय' नाटक के मंचन पर हंगामा

पिछले हफ्ते कल्चरल फेस्ट में इस नाटक का मंचन हुआ था, जिसके विरोध में कुछ छात्रों ने शिकायत दर्ज की है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बीएचयू में 'मी नाथू राम गोडसे बोलतोय' नाटक के मंचन पर हंगामा

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में गांधी के हत्यारे गोडसे पर आदारित एक नाटक पर बवाल हो गया है। कहा जा रहा है कि इस नाटक में गोडसे को महिमामंडित किया गया है।

Advertisment

पिछले हफ्ते कल्चरल फेस्ट में इस नाटक का मंचन हुआ था, जिसके विरोध में कुछ छात्रों ने शिकायत दर्ज की है।

कुछ छात्रों ने आरोप लगाया है कि मराठी के विवादास्पद नाटक 'मी नाथूराम गोडसे बोलतोय' पर आधारित जिस नाटक का मंचन हुआ उसमें महात्मा गांधी की 'खराब छवि पेश की गई, उन्हें विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया और उनकी हत्या को तर्कसंगत बताया गया।'

और पढ़ें: नागालैंड में बोले PM, मेरा विज़न है 'ट्रांसपोर्टेशन से ट्रांसफॉर्मेशन'

इस नाटक के वीडियो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने इस को लेकर बीएयू और जिला प्रशासन में शिकायत दर्ज कराई है।

मामले पर शिकायत के बाद अब पुलिस मामले पर बीएचयू से जवाब मांग रही है। वहीं, मामले पर बीएचयू चीफ प्राक्टर ने कहना है कि नाटक को सोशल साइट से देखकर छात्रों ने उसका मोनो प्ले किया, जिसकी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी, लिहाजा दोष नहीं बनता है।'

और पढ़ें: राजीव गांधी के करीबी रहे बिग बी फिर कांग्रेस में दिखा रहे रुचि!

Source : News Nation Bureau

BHU Nathu Ram Godse varanasi
      
Advertisment