काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छेड़छाड़ मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच ने पूर्व चीफ प्रॉक्टर समेत प्रॉक्टोरियल बोर्ड के 20 सदस्यों को नोटिस जारी कर तलब किया है।
क्राइम ब्रांच ने इन सभी को तीन दिनों के अंदर घटना के संबंध में लिखित या फिर मौखिक जानकारी देने को कहा गया है।
पुलिस ने पूर्व चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओ.एन.सिंह को भी तलब किया है। पुलिस भी अपने प्रारंभिक जांच में विश्वविद्यालय प्रबंधन को ही दोषी मान रही है।
साथ ही इस मामले में जांच को तेज़ करते हुए पुलिस ने बीएचयू में 21 से 23 सितम्बर तक हुई घटनाओं के सिलसिले में सभी लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने के साथ सर्विलांस और साइबर टीमों को जांच में लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' का है सलमान खान कनेक्शन, जानें कैसे
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau