Advertisment

मप्र में पंचायत के तीसरे चरण में 78 फीसदी मतदान

मप्र में पंचायत के तीसरे चरण में 78 फीसदी मतदान

author-image
IANS
New Update
BhopalVoter how

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई, क्योंकि शुक्रवार को राज्य में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हुआ। इस चरण में कुछ स्थानों पर विवाद की स्थितियां बनीं, कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के तीसरे और अंतिम चरण में सभी 92 विकासखण्डों में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ। रात आठ बजे तक मिली सूचनाओं के मुताबिक 78 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें 79 प्रतिशत महिला, 78 प्रतिशत पुरूष और 11 प्रतिशत अन्य मतदाता हैं।

मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना का दौर शुरू हुआ। सरपंचों के नतीजे मौके पर ही घोषित कर दिए गए ,जबकि जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के नतीजे बाद में घोषित किए जाएंगे।

राज्य के कुछ स्थानों से मतदान के दौरान नोकझोंक होने और विवाद की स्थितियां बनने की सूचनाएं आई हैं, मगर किसी भी स्थान पर हिंसा होने की जानकारी नहीं हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment