Advertisment

अमित शाह का रोडशो, मुस्लिम महिलाओं और कश्मीरी पंडितों ने किया स्वागत

अमित शाह का रोडशो, मुस्लिम महिलाओं और कश्मीरी पंडितों ने किया स्वागत

author-image
IANS
New Update
Bhopal Union

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल प्रवास के दौरान हुए रोड शो में कई रंग देखने को मिले। एक तरफ जहां बुर्का वाली मुस्लिम महिलाएं उनका स्वागत करती नजर आईं, तो वहीं कश्मीरी पंडित स्वागत करने में पीछे नहीं रहे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंचे। केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के उदघाटन-सत्र और जंबूरी मैदान में तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभांश का वितरण करने के बाद उनका भाजपा दफ्तर जाना हुआ। इससे पहले भाजपा दफ्तर जाने के दौरान रोड शो शिवाजी नगर में हुआ।

शिवाजी नगर से पार्टी कार्यालय तक के रोड शो के दौरान कार के एक गेट पर अमित शाह खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार रहे थे तो दूसरे गेट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा खड़े थे।

इस रोड शो वाले मार्ग पर सौ से ज्यादा मंच और स्वागत द्वार बनाए गए थे। इनमें खास दो मंच थे, एक मुस्लिम महिलाओं का और दूसरा कश्मीरी पंडितों का। मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक को खत्म किए जाने पर अमित शाह का आभार माना तो वहीं कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर से धारा 370 को खत्म किए जाने पर।

रोड शो के रास्ते के दोनों ओर बड़ी संख्या में भाजपा समर्थकों से लेकर आमजनों का हुजूम था। कई महिलाएं तो भगवा साड़ी में और सिर पर भगवा साफा बांधे हुए थीं। बैंड बाजों की धुन और कार्यकर्ताओं के जिंदाबाद के नारे हर तरफ गूंज रहे थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment