शिवराज सरकार ने आतंकी गतिविधियों को जानबूझ कर किया नजरअंदाज

मध्य प्रदेश में दो दिन पहले आठ कथित सिमी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद वहां की जेल के रिटायर आई जी ने एक बड़ा खुलासा किया है।

मध्य प्रदेश में दो दिन पहले आठ कथित सिमी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद वहां की जेल के रिटायर आई जी ने एक बड़ा खुलासा किया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
शिवराज सरकार ने आतंकी गतिविधियों को जानबूझ कर किया नजरअंदाज

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में दो दिन पहले आठ कथित सिमी आतंकियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद जेल की सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की लापरवाही सामने आई है। 2013 के खंडवा जेल ब्रेक के बाद सरकार को जेल की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट भेजी गई थी लेकिन राज्य सरकार ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया।

Advertisment

राज्य के पूर्व जेल आईजी जी के अग्रवाल के मुताबिक उन्होंने भोपाल सेंट्रल जेल के स्टाफ को यहां चल रही गतिविधियों के बारे में 2014 में ही अवगत करा दिया था। लेकिन सरकार ने उनकी रिपोर्ट को सिरे से नजरअंदाज कर दिया।

अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव एंटोनी डिसा को 26 जून 2014 को पत्र लिखकर यहां की गतिविधियों से अवगत कराया था। इसके साथ ही उन्होंने इसकी एक कॉपी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और इंटेलिजेंस ब्यूरो को भी दी थी। लेकिन उनकी रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने 2013 में खंडवा जेल से सुरक्षित भाग निकले 6 सिमी कार्यकर्ताओं की घटना से पहले भी सरकार को पत्र लिखकर जेल की सुरक्षा हालात की खामियों के बारे में बताया था लेकिन तब भी सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और न ही कोई कड़ी कार्रवाई करने में रूचि दिखाई।

Source : News Nation Bureau

मध्य प्रदेश simi activists jailbreak शिवराज सरकार
Advertisment